
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ X अकाउंट बैन
भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही ख्वाजा आसिफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। यहां तक की उन्होंने भारत पर परमाणु हमले तक की धमकी दी थी। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से पहले कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और न्यूज चैनल्स के YouTube चैनल को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद से दोनों पड़ोसी देश में तना-तनी का माहौल है।
कबूली आतंकियों को पनाह देने की बात
पिछले दिनों पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने लोकल न्यूज चैनल Sky News पर दिए अपने इंटरव्यू में आतंकियों को पनाह देने वाली बात कबूली थी। ख्वाजा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “ठीक है, हम लगभग तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन सहित पश्चिम के लिए यह नापाक काम कर रहे हैं।” अपनी टिप्पणी ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कबूला था कि पड़ोसी देश आतंकी संगठनों को समर्थन और ट्रेनिंग देने का काम करता रहा है। इसका एक लंबा इतिहास है। पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले में भी पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का नाम सामने आया है, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी डिप्लोमैटिक संबंध खत्म कर दिए हैं।
यूट्यूबर्स और चैनलों पर कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख YouTube चैनलों में से डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, अमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी,मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा समेत क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल को भी बैन कर दिया है। इन यूट्यूब चैनल्स के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं।
इसके अलावा भारत में पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) के प्रसारण पर भी रोक लगा दिया गया है। इसके आधिकारिक डिजिटल प्रसारण का अधिकार FANCODE ऐप को मिला था, जिसने भारत में PSL के प्रसारण को 24 अप्रैल से बंद कर दिया है। वहीं, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी इस लीग के ब्रॉडकास्टिंग को भारत में बंद कर दिया है।
यह भी पढे़ं
