
सीएम फडणवीस
पहलगाम: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहलगाम में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही हर पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में जिन लोगों के परिवार के लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को सरकार की तरफ से शिक्षा और रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। सरकार इन सभी परिवारों के साथ खड़ी है।
महाराष्ट्र के किन लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाई?
- हेमंत सतीश जोशी – ठाणे, मुंबई (महाराष्ट्र)
- अतुल श्रीकांत मोनी – श्रीराम अचल सीएचएस, वेस्ट रोड, मुंबई (महाराष्ट्र)
- संजय लक्ष्मण लाली – ठाणे, मुंबई (महाराष्ट्र)
- दिलीप डसिल – पनवेल, मुंबई (महाराष्ट्र)
- संतोष जगधा – पुणे, महाराष्ट्र
- कस्तुब गावनोटाय – पुणे, महाराष्ट्र
इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी पर भी सामने आया सीएम का बयान
सीएम ने कहा कि इसके साथ राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी मान्य की हैं और शिप बिल्डिंग शिप रेसाइकिलिंग की पॉलिसी को भी मंजूर किया है।
पहलगाम में हुआ क्या था?
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी। आतंकियों ने धर्म की पुष्टि करने के लिए कई पुरुषों की पैंट भी उतरवाई थी और उनके प्राइवेट पार्ट चेक किए थे। आतंकी ये कंफर्म कर लेना चाहते थे कि मरने वाला हिंदू ही हो। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और भारत सरकार, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है।
