
पलक तिवारी
फिल्मी दुनिया में काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी भी उन्ही किरदारों की तरह हो जाती है जिन्हें वे पर्दे पर जिया करते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर में सफलता का खास मुकाम हासिल किया लेकिन निजी जिंदगी की नाव उतार-चढ़ाव से गुजरती रही। निजी जिंदगी में प्यार के रिश्तों का टूटना और परिवार बिखर जाने का सबसे बुरा असर इन कलाकारों के बच्चों पर पड़ता है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने बचपन में अपने मां-बार के बनते बिगड़ते रिश्तों की तस्वीर देखी लेकिन बड़े होकर खुद को संभाला और स्टार बन गईं। अब ये एक्ट्रेस खुद बतौर हीरोइन पर्दे पर भूतनी बनकर डराने वाली हैं। इनका नाम है पलक तिवारी और इनकी फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस खास मौके पर जानते हैं पलक की जिंदगी और करियर की कहानी।
बचपन में झेला मां-बाप के टूटते रिश्तों का दर्द
पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटी हैं। मेरठ जैसे छोटे से शहर से निकलकर फिल्मी गलियारों में 2 दशक संघर्ष कर श्वेता तिवारी ने अपना नाम बनाया। लेकिन संघर्ष और शोहरत के दिनों के बीच 2 बार श्वेता का परिवार टूटा। श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की और दोनों की एक बेटी पलक तिवारी हुई। शादी के कुछ साल बाद ही श्वेता और राजा ने तलाक ले लिया। दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ जिसका दंश उनकी बेटी पलक तिवारी ने झेला। इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव अरोड़ा से दूसरी शादी की। लेकिन ये प्यार भी मुकम्मल नहीं हुआ। श्वेता और अभिनव एक बेटे के पेरेंट्स बने लेकिन दोनों ने आगे चलकर तलाक ले लिया। इस दौरान भी पलक तिवारी ने पेरेंट्स के झगड़े की मानसिक प्रताड़ना झेली। अपने इस मां के झगड़ों के बारे में एक पोस्ट में बताया था, ‘मैं इस तरह के प्रताड़ित हो चुकी हूं। लोग नहीं कि सच्चाई क्या है और लोगों को परवाह भी नहीं है। लेकिन मैं ये मानती हूं कि किसी भी जिंदगी के बारे में ओपनियन नहीं बनाना चाहिए। बंद कमरों में क्या होता है दो लोगों के बीच क्या हुआ था और मेरी मां ने दोनों रिश्तों के लिए कितना सहा है ये कोई नहीं जान सकता।’
पर्दे पर भूतनी बन डराती दिखेंगी पलक तिवारी
पूरा बचपन अपने पेरेंट्स के झगड़ों में गुजारने वाली पलक तिवारी अब 1 मई को अपनी फिल्म ‘द भूतनी’ में डराते नजर आने वाली हैं। पलक ने भी अपनी मां की तरह बड़े होते ही बॉलीवुड की राह चुनी। पलक ने 2021 में हार्डी संधू के गाने ‘बिजली-बिजली’ के वीडियो से डेब्यू किया था। ये गाना सुपरहिट रहा था और पलक भी स्टार बन गईं। इसके बाद पलक ने कुछ और म्यूजिक वीडियो में काम किया और अब फिल्म ‘द भूतनी’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में पलक तिवारी ने संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और आसिफ खान जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। अब देखना होगा कि इस फिल्म में पलक तिवारी कितने लोगों को अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर पाती हैं। 1 मई के बाद ही इस फिल्म के भविष्य का फैसला होगा।
