April 30, 2025 1:11 pm

April 30, 2025 1:11 pm

Search
Close this search box.

पिता हैं कार ड्राइवर बेटी बन गई 10वीं में यूपी टॉपर, रिजल्ट देखते ही रो पड़े

UP Board 10th topper ritu garg
Image Source : INDIA TV
यूपी टॉपर रितु गर्ग

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि  हाईस्कूल का ओवर आल पास पर्सेंटेज 90.11 फीसदी रहा, जबकि इंटरमीडिएट का पास पर्सेंटेंज 81.15 फीसदी रहा। कक्षा 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया तो कक्षा 12वीं में महक जायसवाल टॉपर बनीं हैं। यश प्रताप सिंह को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 97.83 प्रतिशत नंबर हासिल हुए हैं। वहीं, इसी टॉपर लिस्ट में एक कार ड्राइवर की बेटी का भी नाम है।

रैंक देख खुशी से रो पड़े पिता

इस कार ड्राइवर की बेटी का नाम रितु गर्ग है, रितु उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की ही रहने वाली हैं। उनके पिता पेशे से कार ड्राइवर हैं, वे कार चलाकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अब उनकी बेटी ने हाईस्कूल में पूरे यूपी में तीसरा स्थान हासिल कर उनका मान पूरे समाज में बढ़ा दिया है। पिता की खुशी इस कदर समझी जा सकती है कि जब रिजल्ट आया तो उसे देख मीडिया के सामने ही वह खुशी से रो पड़े।

बिलारी की रहने वाली हैं रितु

रितु गर्ग मुरादाबाद के बिलारी की रहने वाली हैं। रितु ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरी रैंक हासिल की है। रितु को 600 में से 585 अंक मिले हैं। रितु के पिता मुरादाबाद में ही कार ड्राइवर हैं। रितु जिले की ही ब्लॉक बिलारी में डीपी सिंह विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा है। रितु चार बहनों में तीसरे नंबर की है। रितु के पिता का नाम सचिन गर्ग, वो पेशे से कार ड्राइवर, वहीं, मां हाऊस वाइफ हैं, रितु चार बेटियों में तीसरे नंबर की बेटी, माता पिता व बड़ी बहनों का पूरा सहयोग मिला, कभी कोई परेशानी आती तो वो सॉल्व कर देते।

रितु ने बताया अपना सपना

रितु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बोर्ड एग्जाम के दौरान रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने कहा मैंने अपने पिता को पहले ही बता दिया था कि उसका नंबर टॉप 10 में आ सकता है लेकिन थर्ड रैंक की उन्हें भी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में यह उनके लिए भी सरप्राइज था, रितु के पिता भी बेटी की इस सफलता पर भावुक होकर रो पड़े। रितु की इस उपलब्धि से घर व स्कूल में जश्न का माहौल है। आगे रितु ने बताया कि उनका सपना आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनने का है।

(इनपुट- राजीव शर्मा)

ये भी पढ़ें:

​यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में टॉपर बने यश प्रताप, बताया कितने घंटे करते थे पढ़ाई


कौशांबी की बेटी अनुष्का ने लहराया यूपी में परचम, बताया आगे चलकर क्या बनने का है सपना

पिता पेशे से मजदूर मां गृहणी और बड़ी बहन 2018 की टॉपर, यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर महक जायसवाल ने बताया अपना सपना

Latest Education News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More