April 23, 2025 10:13 am

April 23, 2025 10:13 am

Search
Close this search box.

केएल राहुल ने आईपीएल में बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान, पुरानी टीम के खिलाफ ही रच दिया इतिहास

kl rahul
Image Source : PTI
केएल राहुल

मौका भी था और दस्तूर भी। केएल राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया और आईपीएल का सबसे बड़ा कीर्तिमान ​रच दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने ये कीर्तिमान उसी टीम के खिलाफ बनाया है, जहां वे पिछले साल तक खेल रहे थे और कप्तानी कर रहे थे। जिस टीम ने केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, उसी को करारा जवाब केएल राहुल ने बातों से नहीं बल्कि अपने खेल से दिया है। केएल राहुल अब आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेविड वार्नर का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। 

राहुल ने तोड़ा डेविड वार्नर का कीर्तिमान

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का कीर्तिमान अब तक डेविड वार्नर के नाम पर था। उन्होंने 135 पारियों में इस मुकाम को छुआ था, लेकिन अब राहुल ने महज 130 पारियों में ही अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए। इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का आता है, जिन्होंने 157 पारियां खेलकर पांच हजार रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं एबी डिविलियर्स ने 161 आईपीएल पारियां खेलकर इतने रन बनाए थे। शिखर धवन की बात की जाए तो उन्होंने 168 ​पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं। केएल राहुल ने इस पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। बताया जाता है कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी देने की बात चल रही थी, लेकिन राहुल ने खुद ही इससे मना कर दिया और अक्षर पटेल की कप्तानी में बतौर खिलाड़ी ही खेलना तय किया। ये दांव राहुल का काम कर गया, अब वे शानदार खेल दिखा रहे हैं। 

राहुल ने पूरा किया शानदार अर्धशतक

इस साल अब तक दो बार लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों मैचों में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी। पहले जब इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, तब राहुल नहीं थे, लेकिन इस मैच में राहुल आए और शानदार बल्लेबाजी कर अपना जलवा दिखाते हुए भी नजर आए। उन्होंने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 42 बॉल पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद एक और रन लेकर अपने 5000 रन बनाए और इसके बाद शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ये इस साल के आईपीएल में राहुल का तीसरा अर्धशतक है। 

संजीव गोयन्का ताकते रह गए

एक तरफ जहां केएल राहुल अपनी पुरानी टीम यानी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं एलएसजी के मालिक संजीव गोयन्का उन्हें ताक रहे थे। जब भी राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान हर बार कैमरा संजीव की तरह जा रहा था। वे काफी मायूस नजर आ रहे थे। उन्होंने केएल राहुल को छोड़कर 27 करोड़ में ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया, जो लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। अब संजीव गोयन्का अपने इस फैसले को लेकर पछता तो जरूर रहे होंगे।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More