
पत्नी ने फरार पति पर सख्त कार्रवाई की मांग की
बिहार के बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से एक बेहद विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स को फुल्लीडुमर के भरको गांव की एक महिला से प्रेम हो गया, जिसके सात संतान हैं। प्रेम के इस चक्कर में उसने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को बेसहारा छोड़ दिया। पीड़ित पत्नी, बुगो देवी ने मंगलवार को स्थानीय थाना पहुंच कर पति नीतीश कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
बेटा नहीं, पत्नी को देता था ताना
बुगो देवी ने बताया कि उनकी शादी को 20 साल से अधिक हो चुके हैं और उन्हें तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी भी हो चुकी है, लेकिन बेटा न होने के कारण पति हमेशा ताने देता था और घरेलू हिंसा करता रहा। अब, नीतीश कुमार पिछले एक महीने से भरको गांव की महिला के साथ घर छोड़कर फरार है, जिससे पीड़िता और उसकी दो बेटियां आर्थिक एवं मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
आर्थिक स्थिति हुई और बदतर
पीड़िता का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी, लेकिन पति के चले जाने के बाद स्थिति और बदतर हो गई है। दो नाबालिग बेटियां दाने-दाने को मोहताज हैं। बुगो देवी ने आरोप लगाया कि जब उसने पति के इस गलत संबंध का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और धमकियां भी दी गईं।
पत्नी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके पति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें और उनकी बेटियों को न्याय मिल सके और घर की टूटी हुई गाड़ी फिर से पटरी पर आ सके। शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने पर नीतीश कुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- दीपक कुमार सिंह)
ये भी पढ़ें-
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कैसा है वहां का माहौल? चश्मदीदों ने बयां किया दर्द
महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी की अनिवार्यता पर बड़ा फैसला, फिलहाल रहेगा एच्छिक ऑप्शनल
