April 23, 2025 4:21 am

April 23, 2025 4:21 am

Search
Close this search box.

LSG के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं केएल राहुल, निशाने पर होगा डेविड वॉर्नर और कोहली का ये रिकॉर्ड

KL Rahul
Image Source : PTI
केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के पास अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मैच में केएल राहुल के पास आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वो इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं।

विराट से आगे निकल सकते हैं केएल राहुल

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने से केएल राहुल सिर्फ 51 रन दूर हैं। राहुल अब तक 129 पारियों में 4949 रन बना चुके हैं। अभी ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वह आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 157 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।

आईपीएल 2025 में केएल राहुल का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं। 6 मैचों की 6 पारियों उन्होंने 53.20 के औसत से 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा है। वह इस सीजन में दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। राहुल इस सीजन दिल्ली के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। वह आने वाले मैचों में भी इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

2013 में केएल राहुल ने किया था आईपीएल डेब्यू

आपको बता दें कि केएल राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। 2016 में वह वापस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े थे। इसके बाद 2018 में हुए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने खरीदा था और वह 2021 तक PBKS की टीम का हिस्सा रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की मेगा-नीलामी से पहले उन्हें चुना था। राहुल ने तीन सीजन में लखनऊ की कप्तानी की थी। वहीं अब आईपीएल 2025 की मेगा-ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था।

यह भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, PSL में अर्धशतक लगाकर मारी दिग्गजों के क्लब में एंट्री

KKR Qualification Scenario: GT से हारने के बाद प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई करेगी कोलकाता टीम? जानें पूरा समीकरण

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More