April 23, 2025 10:00 am

April 23, 2025 10:00 am

Search
Close this search box.

‘इंदिरा गांधी की तरह बांग्लादेश में सैन्य कार्रवाई करें पीएम मोदी’, कांग्रेस विधायक की मांग

Army action in bangladesh pm modi- India TV Hindi

Image Source : PTI
पीएम मोदी से बांग्लादेश में इंदिरा गांधी की तरह सैन्य एक्शन लेने की मांग।

बांग्लादेश में राजनीतिक तख्तापलट के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही घटनाओं पर भारत समेत पूरी दुनिया से आवाजें उठ रही हैं। इस बीच अब कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक ने पीएम मोदी से बड़ी मांग की है। कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ही बांग्लादेश में सैन्य कार्रवाई जैसा कदम उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए। 

बेंगलुरु के शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रिजवान अरशद ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर कहा कि मैं आज आपको भारत के एक चिंतित नागरिक के रूप में यह पत्र लिख रहा हूं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरों से उनका मन व्यथित है। रिजवान अरशद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सर्वोच्च चिंता का विषय होना चाहिए। 

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में आग्रह किया कि प्रधानमंत्री बांग्लादेशी में नयी सरकार के साथ यह सुनिश्चित करें कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय किए जाएं। विधायक ने पत्र में कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री के रूप में आपको 1971 में इंदिरा गांधी की तरह निर्णायक सैन्य कार्रवाई करने में संकोच नहीं करना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस कठिन समय में बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों और बहनों की मदद के लिए अपने सम्मानित पद का उपयोग करें।

अरशद ने कहा कि भारत के लोग हमेशा न्याय, शांति और मानवाधिकारों की सुरक्षा के पक्ष में खड़े रहे हैं। इस कठिन समय में बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों और बहनों की मदद के लिए अपने सम्मानित पद का उपयोग करें। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत न केवल बांग्लादेश में बल्कि भारत में भी अल्पसंख्यकों की चिंताओं को दूर करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करेगा।’’ (इनपुट: भाषा)

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More