
आरोपी की तस्वीर
गढ़चिरौली: गढ़चिरौली जिले के अहेरी शहर की रहनेवाली युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक के साथ दोस्ती हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे परवान चढ़ी और फिर युवक ने इस दोस्ती की आड़ में एक दिन युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी युवक को गडचिरोली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी का नाम शाहनवाज मलिक, उम्र 22 वर्ष, निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश) है। युवती और आरोपी की मुलाकात जून 2023 में इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ दिनों बाद आरोपी सेंटरिंग के काम से अहेरी आया। आरोपी और युवती के बीच पहली मुलाकात 11 जून 2023 को हुई थी। उसके बाद आरोपी ने जुलाई 2023 में युवती को अपने कमरे में बुलाया। इसी दौरान उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
ब्लैकमेल करने का आरोप
आरोपों के मुताबिक युवक ने अपने मोबाइल फोन पर युवती की तस्वीरें लीं। इसके बाद आरोपी ने युवती को कई बार अपने कमरे पर बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने कई बार युवती को तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान युवक ने कई बार वीडियो कॉल भी की और कहा कि वह युवती के कपड़े उतारकर उसका वीडियो बनाना चाहता है। जब युवती ने आरोपी को बताया कि उसके मामा उसके शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी किसी से शादी नहीं होने देगा।
21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत
जब आरोपी युवक को इस बात की जानकारी हुई कि युवती की शादी होनेवाली है और एक लड़का उसे देखने के लिए आनेवाला है। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कपड़े उतारने का वीडियो अपलोड करके उसे बदनाम किया। युवती की शिकायत के आधार पर अहेरी पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक को अहेरी अदालत में पेश किया गया और 21 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अहेरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर स्वप्निल एज्जापवार इस मामले में जांच अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।
8 माह पहले भी ऐसा ही मामला आया था सामने
करीब 8 महीने पहले ऐसा ही एक मामला अहेरी शहर में उजागर हुआ था। जहां पर नासिक निवासी एक युवक ने अहेरी निवासी युवती के साथ पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर मुलाकात के बहाने अहेरी पहुंचा और यूवती के साथ दुराचार किया था। उस समय भी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में इस मामले का आरोपी जेल में सजा काट रहा हैं।
(रिपोर्ट-नरेश सहारे, गढ़चिरौली)
