April 23, 2025 12:17 am

April 23, 2025 12:17 am

Search
Close this search box.

नहीं थम रहा है आवारा कुत्तों का आतंक, अब 18 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला

stray dogs attack, stray dogs, child death, Goa, Ponda, dog attack
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
आवारा कुत्ते देश के कई हिस्सों में सिरदर्द बने हुए हैं।

पणजी: उत्तरी गोवा के पोंडा कस्बे में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना में आवारा कुत्तों के झुंड ने डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दुर्गाभट्ट वार्ड में हुई, जहां 18 महीने की अनाबिया शेख अपने एक रिश्तेदार के घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने बताया कि 4 से 5 आवारा कुत्तों ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया और उसे नोचने लगे। कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल अनाबिया को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों में देखने को मिला गुस्सा

आवारा कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत के बारे में जानकारी होने पर स्थानीय समुदाय में आक्रोश और दुख का माहौल देखने को मिला। पोंडा नगर परिषद के अध्यक्ष आनंद नाइक ने इस हृदयविदारक घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘हम आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए एक पशु आश्रय गृह स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।’ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग उठाना शुरू कर दिया है।

बहराइच में कुत्तों ने मचाया था आतंक

बता दें कि देश के अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्तों को हमलों में बच्चों की मौत की खबरें अक्सर सुनने में आ रही हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उत्तर प्रदेश के बहराइच में आवारा कुत्तों के हमलों में एक बच्ची की मौत हो गई थी जबकि 14 लोग घायल हुए थे। कुत्तों के इस आतंक के मद्देनजर अधिकारी शिवपुर और महसी विकास खंड के प्रभावित गांवों में लाउडस्पीकर से सलाह दे रहे थे कि शाम के समय ग्रामीण अपने हाथों में डंडे लेकर घरों से बाहर निकलें। कुत्तों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है किजिलाधिकारी मोनिका रानी ने परामर्श जारी कर बच्चों को अकेले घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। (भाषा)

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More