
शख्स का चुनौती देते हुए वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स जयराम महतो नाम के शख्सियत को खुली चुनौती देते नजर आ रहा है। शख्स एक कोयले की खान में खड़ा नजर आ रहा है और एक लोडर ट्रक पर कोयला लादा जा रहा है। कैमरे के सामने वह ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘जयराम महतो जी बोले थे कि जो भी कोयला गाड़ी लोड होने के समय हमको बताएगा और लोकेशन देगा तो हम ईनाम देंगे। तो भईया हमलोग लोड कर रहे है धनबाद झरिया से, ठीक है, बाकी बाद में आपको लोकेशन भेज देंगे, पकड़ना आपका काम है और भागना मेरा काम है।’
शख्स ने जयराम महतो को दिया ओपन चैलेंज
शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शख्स का यह ओपन चैलेंज लोगों को पुष्पा राज की याद दिला रहा है। जो पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चंदन की लकड़ियों की तस्करी करता है। ठीक उसी अंदाज में ये शख्स खुली चुनौती देते हुए कोयले की तस्करी करते नजर आ रहा है। बता दें कि, शख्स जिस जयराम महतो नाम के आदमी को चैलेंज कर रहा है, वह झारखंड के डुमरी से जेएलकेएम का विधायक है। शख्स ने जिस आत्मविश्वास के साथ इस पूरे वीडियो को शूट किया है। उससे यह पता चलता है कि ये चैलेंज ना सिर्फ विधायक जयराम महतो को है बल्कि पुलिस और सीआईएसएफ के लिए भी यह एक खुली चुनौती है।
शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वीडियो के वायरल होने के बाद शख्स अवैध कोयला के साथ पकड़ा गया या नहीं अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the___loki64 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को ना सिर्फ इंस्टाग्राम पर बल्कि सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढें:
