
हर्षद अरोड़ा
रोमांटिक और फैमिली ड्रामा सीरियल देखना आज के समय में बहुत आम बात हो चुकी है, लेकिन साल 2000 के दौरान इस तरह के शोज देखने का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे। उस वक्त रोमांस पर आधारित सीरियल और शोज बहुत पसंद किए जाते थे। उसी समय एक सीरियल आया जिसका नाम ‘बेइंतहा’ था और उस शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी। उस शो की लीड एक्ट्रेस प्रीतिका राव थीं और मेन लीड हीरो हर्षद अरोड़ा थे। फैंस आज भी उन्हें उस शो के किरदार के नाम से ही जानते हैं और वे फिर से इस जोड़ी को स्क्रीन पर साथ में देखना चाहते हैं। हर्षद अरोड़ा ने ‘बेइंतहा’ में ज़ैन अब्दुल्ला का रोल प्ले किया था, जिसे हर किसी का फेवरेट बन गया। वहीं लंबे समय बाद अब टीवी एक्टर हर्षद अपने एक गलत वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है।
मॉडल ने टीवी एक्टर बन मचाई धूम
हर्षद अरोड़ा पर उनकी ‘बेइंतहा’ की को-एक्ट्रेस प्रीतिका राव ने आरोप लगाया है कि वह इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोते हैं। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद से लोगों के बीच में जबरदस्त हलचल मची हुई है। अब ऐसे में कई लोग यह जनाना चाहते हैं कि आखिर ये हर्षद अरोड़ा कौन है? जिनपर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं और वे अभी तक इस मामले में अपनी चुप्पी साधे हुए हैं। हर्षद अरोड़ा एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं जो हिंदी टेलीविजन में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। कलर्स टीवी शो ‘बेइंतहा’ से अपने एक्टिंग किरयर की शुरुआत करने से पहले उन्होंने दिल्ली में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया। उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘दहलीज’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भी देखा गया है।
इस सीरियल से मिला नेम-फेम
2013 से 2014 तक, ‘बेइंतहा’ में नजर आए हर्षद 2015 में ‘खतरों के खिलाड़ी 6’, 2016 में ‘दहलीज’, 2017 में ‘सुपरकॉप्स बनाम सुपर विलेन्स’ और 2023 में हर्षद अरोड़ा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल को अलविदा कह दिया है। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ हर्षद अरोड़ा ने सत्या का किरदार निभाया था, जिसकी लीप के बाद मौत हो जाती है। हालांकि, इसके पहले उन्हें पहचान ‘बेइंतहा’ से मिली थी। वहीं भाविका शर्मा के शो से उन्हें कुछ ही महीनों में जबरदस्त नेम-फेम मिला, जिसकी उनकी उन्हें उम्मीद थी और वह रातों-रात टीवी स्टार बन गए हैं।
