April 22, 2025 9:00 pm

April 22, 2025 9:00 pm

Search
Close this search box.

IAEA ने कहा-‘बहुत महत्वपूर्ण’ चरण में पहुंची ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता, जानें आगे क्या

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (दाएं) और आईएईए चीफ राफेल मरियानो ग्रॉसी (बाएं)
Image Source : AP
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (दाएं) और आईएईए चीफ राफेल मरियानो ग्रॉसी (बाएं)

दुबई: ईरान और अमेरिका के बीच चल रही परमाणु वार्ता को संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने महत्वपूर्ण चरण में पहुंचने का दावा किया है। हालांकि इसके परिणाम क्या होंगे, इस बारे में अभी किसी को कोई अंदाजा नहीं है। आईएईए के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता “बहुत महत्वपूर्ण” चरण में है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख ग्रॉसी ने यह टिप्पणी इस्लामी गणराज्य की यात्रा के दौरान तेहरान में की। ईरान और अमेरिका पिछले सप्ताहांत ओमान में हुई पहली बैठक के बाद वार्ता के नए दौर के लिए शनिवार को रोम में पुनः मिलेंगे। ग्रॉसी की यात्रा के साथ ही सऊदी अरब के रक्षा मंत्री शहजादे खालिद बिन सलमान भी तेहरान यात्रा पर हैं जो 2023 में दोनों देशों के बीच चीन की मध्यस्थता से हुए समझौते के बाद ईरान का दौरा करने वाले सऊदी अरब के सर्वोच्च अधिकारी हैं।

ट्रंप की धमकी के बाद शुरू हुई है वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर समझौता नहीं हुआ तो वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले करेंगे। दूसरी ओर, ईरानी अधिकारी लगातार इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि वे अपने यूरेनियम भंडार को हथियार बनाने के स्तर तक समृद्ध करके, परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर सकते हैं। ग्रॉसी बुधवार रात ईरान पहुंचे और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मुलाकात की, जो संभवतः वार्ता के संबंध में अलग से बातचीत के लिए रूस में हैं।

ग्रॉसी ने ईरान के परमाणु ऊर्जा चीफ से की मुलाकात

ग्रॉसी ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। उन्होंने ईरानी मीडिया से कहा, “हम जानते हैं कि हम इस महत्वपूर्ण वार्ता के एक बहुत ही अहम चरण में हैं, इसलिए मैं सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।” ग्रॉसी ने कहा, “अच्छे नतीजे की संभावना है। कुछ भी गारंटी नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम इस समझौते पर पहुंचने के लिए सभी तत्वों को सही जगह पर रखें।” सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी ने कहा कि ईरान को उम्मीद है कि आईएईए “निष्पक्षता बनाए रखेगा और पेशेवर तरीके से काम करेगा। (एपी)

 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More