April 22, 2025 8:59 pm

April 22, 2025 8:59 pm

Search
Close this search box.

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस, जिसने तलाक के बाद पति को दी थी लाखों की एलिमनी, मोल खरीद ली थी बेटी की आजादी

Shweta Tiwari
Image Source : INSTAGRAM
श्वेता तिवारी

बॉलीवुड सितारों का तलाक अक्सर ही सुर्खियों में रहा है। ऋतिक रोशन से लेकर सैफ अली खान तक की शादी के बाद हुए तलाक हफ्तों तक खबरों में बने रहे। कई फिल्मी सितारों को अपनी पत्नियों को एलिमनी के तौर पर मोटी रकम भी देनी पड़ी है। लेकिन बॉलीवुड में ही एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने एलिमनी लेने की वजह उल्टी दी थी। एक्ट्रेस ने अपने पति को 93 लाख रुपये की संपत्ति देकर अपनी बेटी की आजादी मोल खरीद ली थी। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की। 

टीवी की दुनिया से बनाई पहचान

श्वेता तिवारी ने अपने शुरुआती करियर में टीवी सीरियल्स में अपनी पहचान बनाई। श्वेता को टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ ने पॉपुलरिटी दिलाई थी। इस सीरियल के बाद श्वेता ने दर्जनों सुपरहिट सीरियल्स में दमदार किरदार निभाए हैं। इसके साथ ही श्वेता कॉमेडी रियालिटी शोज में भी हिस्सा लेती रहीं। कॉमेडी की दुनिया में भी खूब नाम कमाने के बाद श्वेता कई फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं। अपने करियर में सफलता के कदम चूमने वाली एक्ट्रेस श्वेता की निजी जिंदगी काफी स्ट्रगल्स से भरी रही है। श्वेता ने 2 बार शादी की और दोनों ही बार उनका दिल टूटा। एक बार तो श्वेता को अपनी जेब से अपने पति को ही 93 लाख रुपयों की संपत्ति देनी पड़ी। 

तलाक के बाद देनी पड़ी संपत्ति?

श्वेता तिवारी ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी। शादी के बाद श्वेता ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और शोहरत हासिल की। शादी के कुछ समय बाद श्वेता की बेटी पलक का जन्म हुआ। शादी के कुछ साल बाद श्वेता और उनके पति के रिश्तों में दरार आने लगी। कुछ साल की नोकझोक के बाद 2012 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया। तलाक के बाद श्वेता ने अपने पति पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए। करीब 5 साल तक चली तलाक की ये लड़ाई आखिर में सुलझ गई। लेकिन श्वेता को इसके लिए 93 लाख की संपत्ति देनी पड़ी। श्वेता ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं चौंक गई थी जब राजा ने इस बात पर हामी भरी कि प्रॉपर्टी ले लो और दोनों को जिंदगी से अलग कर दो।’ बता दें कि श्वेता और राजा के तलाक के सेटलमेंट में श्वेता को एक फ्लैट छोड़ना पड़ा था जिसकी कीमत 93 लाख रुपये बताई गई थी। 

बुरी तरह हुआ दूसरी शादी का अंत

राजा चौधरी से तलाक के बाद श्वेता ने एक बार फिर प्यार का दामन थामा। श्वेता और एक्टर अभिनव कोहली के बीच रिलेशनशिप रहा। दोनों को प्यार हो जाने के बाद साल 2013 में दोनों ने शादी रचा ली। श्वेता की दूसरी शादी कुछ समय तक अच्छी चली और दोनों को एक बेटा भी हुआ। लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों की जिंदगी में उथल-पुथल मचने लगी और दोनों ने 2019 में तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए। श्वेता तिवारी अब अकेले जिंदगी जीती हैं। श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी अब बॉलीवुड में एक्ट्रेस बन गई हैं। साथ ही श्वेता भी अक्सर रियालिटी शो में नजर आती रहती हैं। 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More