April 22, 2025 8:56 pm

April 22, 2025 8:56 pm

Search
Close this search box.

50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?

50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने का दावा।
Image Source : SOCIAL MEDIA
50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने का दावा।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स को 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा भारी पड़ गया है। ED ने ऐसा दावा करने वाले शख्स के घर पर छापा मार दिया है। ईडी ने फेमा कानून के उल्लंघन में ये छापेमारी की है। हालांकि, जब ईडी की टीम ने शख्स से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला। 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने वाले शख्स के दावे झूठे साबित हुए हैं। आइए जानते हैं ये पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला बेंगलुरु का है। जहाँ एक डॉग ब्रीडर सतीश के घर ED की टीम ने आज छापा मारा। छापा फेमा के उल्लंघन के शक में डाला गया। हुआ यूं कि डॉग ब्रीडर सतीश ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उसने एक विदेशी नस्ल का कुत्ता पचास करोड़ रुपये में खरीदा है। इसकी जानकारी जैसे ही ED की टीम को पता चली तो तुरंत एक टीम सुबह सतीश के घर जा पहुंची। 

50 करोड़ रुपये के पेमेंट की जांच

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ये जानना चाहती थी कि शख्स द्वारा कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे किया गया? ईडी द्वारा जब सतीश के अकाउंट का डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में शक हुआ कि क्या पेमेंट के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल हुआ?

जांच में क्या सामने आया?

ED ने जब सतीश से सामने बैठाकर पूछताछ की तो कहानी कुछ और ही निकली। जांच में सतीश के दावे झूठे साबित हुए। दरअसल, शुरुआती तफ्तीश में जिस कुत्ते के विदेशी नस्ल के होने का दावा किया गया वो भी देसी लग रहा है। फिर भी सतीश से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है

‘अमेरिका से टैरिफ के मुद्दे पर बात कर रहा भारत’, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More