April 22, 2025 9:18 pm

April 22, 2025 9:18 pm

Search
Close this search box.

BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बड़ी तैयारी, इन खिलाड़ियों की हो सकती है धमाकेदार एंट्री

team india
Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय खिलाड़ी इस वक्त सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो उन्हें बीसीसीआई की ओर से दिया जाता है। वैसे तो इसका ऐलान पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन किन्हीं वजहों से शायद इसमें देरी हो रही है। अभी बीसीसीआई की ओर से ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन इसको लेकर एक बड़ी और अहम खबर जरूर सामने आई है। पता चला है कि तीन खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में एंट्री हो सकती है। 

अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

पता चला है कि बीसीसीआई की ओर से जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया जाएगा। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना तो नहीं है, लेकिन कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को इसमें जगह दी जा सकती है। क्रिकबज की ए​क रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ​अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह दी जा सकती है। 

अभिषेक कर रहे हैं नियमों का पालन

अभिषेक शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें सी ग्रेड में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई का नियम है कि जो भी खिलाड़ी एक तय समय के भीतर कम से कम तीन टेस्ट, आठ वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लेता है, उसे अपने आप सी ग्रेड में जगह मिल जाती है। अभिषेक शर्मा इस नियम का पालन कर रहे हैं। उन्होंने एक तय समय के भीतर 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं। बात अगर नितीश कुमार रेड्डी की करें तो वे तो भारत के लिए टेस्ट भी खेल चुके हैं। उन्होंने पांच टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले हैं। यानी उनकी जगह को लेकर भी ज्यादा सवाल नहीं होने चाहिए। 

हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती भी एंट्री के प्रबल दावेदार

इसके अलावा हर्षित राणा की भी एंट्री के दरवाजे खुलते हुए नजर आ रहे हैं। हर्षित राणा भारत के लिए अब तक दो टेस्ट, पांच वनडे मुकाबले और एक टी20 मैच खेल चुके हैं। हालांकि वे तय समय के भीतर पर्याप्त मैच तो नहीं खेल पाए हैं, लेकिन इसके बाद भी वे चुंकि सभी तीन फॉर्मेट खेल चुके हैं, इसलिए उनकी एंट्री में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती भी दावेदारों की लिस्ट में शमिल हैं, जो चार वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम के लिए अब खेल चुके हैं। 

श्रेयस अय्यर की वापसी की भी संभावना

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बड़ी खबर ये है कि इसमें श्रेयस अय्यर की फिर से वापसी होती हुई दिख रही है। जो पिछले साल इससे बाहर कर दिए गए थे। श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए दिखे थे और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। हाल ही में आईसीसी ने उन्हें मार्च महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी चुना था। यानी उनकी फिर से एंट्री करीब करीब पक्की है। 

रोहित, कोहली और जडेजा का ग्रेड ए प्लस रह सकता है बरकरार

इस वक्त की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ए प्लस कैटेगरी में हैं। भले ही इसमें से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हो, लेकिन इसके बाद भी उन्हें उसी कैटेगरी में रखा जा सकता है, यानी बदलाव की संभावना काफी कम है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से जल्द ही आधिकारिक रूप से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया जाएगा।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More