April 22, 2025 9:26 pm

April 22, 2025 9:26 pm

Search
Close this search box.

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच चीन ने खोल दी Gucci, Dior जैसे बड़े ब्रांड्स की पोल! सोशल मीडिया आ गया भूचाल

china, america
Image Source : X
चीन में अमेरिकन और यूरोपिन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स बनते हैं।

अमेरिका और चीन के बीच इस समय भयंकर वाला ट्रेड वार चल रहा है, दोनों देश एक-दूसरे पर टैरिफ लगा रहे हैं। अमेरिका ने बीते दिन चीनी प्रोडक्ट्स पर 245 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है तो वहीं चीन ने भी इसके जवाब में 125 फीसदी टैरिफ का आदेश जारी कर दिया। हालांकि चीन ने अपने एक बयान में कहा कि अगर ट्रंप चीन के प्रति रिस्पेक्ट दिखाएंगे तो वह बातचीत के लिए तैयार है। इसी बीच चीन को टैरिफ वॉर में उसके नागरिकों का भी समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।

चाइनीज सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो बनाए और दावा किया कि Gucci, Dior और Chanel जैसे लग्जरी ब्रांड चीन में ही अपना सामान बनवाते हैं और फिर अपने देश में अपनी कंपनी का लोगो बनाकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। इसे दावे के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं। साथ ही दावा किया गया कि उन्हें अमेरिकन लोगों का सपोर्ट भी मिलने लगा।

चीन में ही Chanel, L’OREAL जैसी कंपनियों के बनते हैं सामान?

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा गया कि आपको पता है कि Chanel, Estee Lauder और L’OREAL जैसी कंपनियों के लिए महंगे समान कौन बनाता है। वीडियो में एक महिला से बात करते हुए कहा कि आप कह रही हैं आप इन कंपनियों को ये सारे ब्यूटी एसेसीरिज बनाकर देती है। वीडियो में LA PRAIRIE, MAC, Shu uemura, Bobbi brown और Rosewood hotel नाम के कुछ प्रोडक्ट भी दिखाए गए। महिला ने जवाब देते हुए कहा कि हमें L’OCCITANE से भी ऑर्डर मिलते हैं। इसके बाद वीडियो में फैक्ट्री भी दिखाई गई और काम करने के तरीके को भी समझाया गया।

NIKE, Adidas और FILA  को लेकर भी दावा

आगे एक और वीडियो में कहा गया कि क्या आप जानते हैं NIKE, Adidas, FILA और UGG के जूते कौन बनाता है। वीडियो में कहा गया कि NIKE के लिए चीन के फुजिआन में FJF ग्रुप जूते बनाती है। ये चीन में सबसे बड़ी फैक्ट्री है। इसके बाद दूसरी बड़ी कंपनी जो Adidas के लिए जूते बनाती है, उसका नाम POU CHEN Group है। आगे दावा किया गया कि UGG के लिए जूते चीन की Henglong Group बनाती है, आगे कहा कि Fila के लिए जूते चीन की Shengtai Group बनाती है।

Gucci, Plada, Coach और Louis Vuitton के सामान पर भी दावा

एक अन्य वीडियो में तो कहा गया कि Gucci, Plada, Coach, Louis Vuitton के बैग भी चीन बनाता है, वह भी बहुत सस्ते में। आगे वीडियो में कहा कि हमें गर्व है कि हम सबसे बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाते हैं, हमारे पास क्वालिटी कंट्रोल है और बेस्ट क्राफ्ट्समैन है। साथ ही हमारे पास पूरी सप्लाई चेन है, हमें जो चाहिए होता है वह मिलता है। अब मेरिकी और उनके छोटे भाई यूरोप चीन के सामान यूज नहीं करना चाहते हैं, आपको नहीं लगता कि आपके लग्जरी ब्रांड्स की फैक्ट्री चीन से नहीं जाना चाहते। जी बिल्कुल वे जाना चाहते हैं लेकिन वे फेल हो रहे क्योंकि चीन के बाहर उन्हे ओईएम फैक्ट्री नहीं मिल रहे और न ही उनके पास क्वालिटी कंट्रोल है।

हालांकि कई रिपोर्ट में कुछ ब्रांड्स ने इन दावों को सिरे से नाकार दिया।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

“तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि 2-4 दिन की छुट्टी दे देते”, छात्र ने मास्साब को लिखा ऐसा आवेदन पत्र की छुट्टी तो मिल ही जाएगी!

मम्मी-मम्मी चीखती रही मासूम, Reel के चक्कर में गंगा में बह गई महिला; 16 सेकंड का VIDEO रोंगटे खड़े कर देगा

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More