
होने वाले दामाद संग फरार हुई महिला।
अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग भागने वाली सास के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को एक और मौका देना चाहता हूं। उसको तलाक नहीं देना चाहता क्योंकि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं उसे अपनाना चाहता हूं। पति की यह बात टूटे हुए परिवार के उस पिता की पीड़ा को बयां करता है, जो अपने बच्चों की खातिर अपनी पत्नी को दूसरा मौका देने को तैयार है।
रिश्ते को बचाने की कोशिश में पति
जितेंद्र, जिनकी पत्नी किसी और के बहकावे में आकर घर छोड़ चुकी है, अपने घर की बिखरी हुई हालत और मासूम बच्चों की जिम्मेदारी को संभालते हुए, आज भी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह तलाक नहीं देना चाहते, क्योंकि उनके छोटे-छोटे बच्चों को माँ की जरूरत है। साथ ही उन्होंने उस युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जो उनकी पत्नी को बहकाकर ले गया और पहले भी इसी तरह की घटनाएं कर चुका है। जितेंद्र ने बताया कि उनके पास से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात और मोबाइल फोन भी ले जाया गया है, जिसकी वापसी की मांग उन्होंने की है। इसके बावजूद, वे आज भी अपनी पत्नी को लौटने का मौका दे रहे हैं, ताकि उनका टूटा हुआ घर फिर से बस सके।
पत्नी को तलाक देने के लिए राजी नहीं- पति
महिला के पति जितेंद्र ने बताया है कि जो 3 लाख 50 हज़ार रुपए कैश था। 5 लाख 50 हज़ार रुपए का जेवरात था और ₹100000 जो मैंने सिक्का में दिया था और दोनों के पास जो मोबाइल थे वह भी मेरे थे। यह सब मुझे वापस दिया जाए। मैं अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं क्योंकि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरा घर बिल्कुल एक तरीके से टूट चुका है। मेरे घर का हाल मुझे ही पता है क्योंकि मैं बच्चों को संभाल रहा हूं। बच्चों के साथ-साथ मैं भी बहुत परेशान हूं लेकिन बच्चों को देखना पड़ रहा है। इसीलिए मैं तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं।
पति ने लड़के पर लगाया आरोप
महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि मेरी अभी पुलिस वालों से कोई बात नहीं हुई है। मेरी जो भी बात पुलिस वालों से होगी मैं आपको बता दूंगा। इस लड़के ने ही मेरी पत्नी को गुमराह कर रखा है। इसी लड़के ने सब कुछ किया है। यह लड़का इससे पहले इसी तरह के दो कांड और भी कर चुका है। इस लड़के का यही काम है कि यह फोन पर मीठी-मीठी बातें कर कर फंसा लेता है और फोन पर सारी जानकारी जुटा लेता है और उसके बाद में फंसा करके अपने पास बुला लेता है। यह लड़का अपनी बातों में बिल्कुल गुमराह कर लेता है और जो लड़कियां या महिलाएं इसके साथ चली जाती हैं उनके पैसे और जेवरात को यह अपने कब्जे में कर लेता है। वह उन पैसों से अपने गांव में यह प्रॉपर्टी खरीद लेता है। और उसके बाद में यह महिलाओं को रोड पर छोड़ देता है भीख मांगने के लिए।
बीवी को अपनाने के लिए तैयार हूं- पति
महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि मैं मानता हूं कि इन दोनों ने बहुत बड़ा अपराध किया है जिसके लिए इनको जेल जाना चाहिए लेकिन फिर भी मैं अपनी बीवी को अपनाने के लिए तैयार हूं। पहले मेरे परिवार के साथ बैठकर बातचीत होगी उसके बाद मैं अपनी पत्नी को वापस रखूंगा। मैं तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं क्योंकि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं अभी भी अपनी पत्नी को मौका दे रहा हूं कि वह सोच ले समझ ले। दिन-दो दिन सोच ले समझ ले जो भी था उसे सब को छोड़-छाड़ कर मेरे पास आ जाए मैं अपने के लिए तैयार हूं। (रिपोर्ट: प्रदीप)
ये भी पढ़ें- “1500 रुपये ही देता था, घर तक बनाकर नहीं दिया, फिर क्या करूं”, होने वाले दामाद के साथ भागी सास ने बताया दुख
मेरठ में एक और महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, सांप काटने से मौत का रचा नाटक
