
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट
RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी, जिसमें आरसीबी ने राजस्थान को उसी के घर में एकतरफा मात दी तो वहीं पंजाब ने अपने घर पर केकेआर के खिलाफ 112 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव किया था। अब दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं क्योंकि अब तक उनका सफर इस सीजन शानदार देखने को मिला है। ऐसे में इस मैच की पिच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
चिन्नास्वामी की पिच पर नहीं पार हुआ इस सीजन 200 का स्कोर
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, लेकिन अब तक यहां पर इस सीजन 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और उसमें एकबार भी स्कोर 200 रनों के पार नहीं पहुंचा है। इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के रन बनाना मुश्किल काम ही दिखा है, जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने बाद में मैच को अपने नाम किया। ऐसे में ये मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की किस पिच पर खेला जाता है इसपर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। इस मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 171 रनों के करीब का देखने को मिलता है। अब तक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 97 मैच खेले गए हैं, जिसमें 41 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो वहीं 52 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही है। इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस आने की वजह से रन बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा।
बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 12 मुकाबले
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी की टीम 7 मैचों को जहां जीतने में कामयाब रही तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं, जिसमें दोनों के ही 8-8 अंक है।
ये भी पढ़ें
अंपायर ने चेक किया रियान पराग का बल्ला, हुई तगड़ी बहस, फिर लिया गया ऐसा फैसला
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने लहराया तिरंगा, धमाकेदार अंदाज में जीत लिया गोल्ड मेडल
