April 23, 2025 10:22 am

April 23, 2025 10:22 am

Search
Close this search box.

पोस्ट ऑफिस के पार्सल में मिला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, 37 पैकेट बरामद; जांच में जुटी पुलिस

पोस्ट ऑफिस के पार्सल में मिला डेढ़ करोड़ का गांजा।- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
पोस्ट ऑफिस के पार्सल में मिला डेढ़ करोड़ का गांजा।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक विदेशी डाकघर अनुभाग से खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखे गए उच्च किस्म के गांजे से भरे पार्सल के पैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से इसका संकेत मिला है कि इस गांजे की खरीद डार्क वेब से की गई हो और यह संभावित तौर पर विदेश से जुड़ा हो सकता है। 

गांजे की कीमत 1.70 करोड़ रुपये

अधिकारियों ने गांजा बरामद होने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि शनिवार रात 37 पैकेट में भरा 5.670 किलोग्राम उच्च किस्म का गांजा बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराध शाखा और सीमा शुल्क विभाग ने इन पैकेट को ‘डिलीवरी’ के लिए भेजे जाने से पहले ही जब्त कर लिया। 

गांजे के 37 पैकेट बरामद

अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा विदेश से प्रतिबंधित सामान खरीदने के लिए इंटरनेट और अन्य सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करने के संबंध में सूचना मिलने के बाद साइबर अपराध और सीमा शुल्क विभाग के एक संयुक्त दल ने निगरानी शुरू कर दी थी। साइबर अपराध शाखा ने कहा, “उच्च किस्म के गांजे के कुल 37 संदिग्ध पार्सल का पता लगाया गया, जिसका वजन 5.670 किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,70,10,510 रुपये है।” 

जूतों और खिलौनों के बीच छिपाकर भेजा

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह प्रतिबंधित सामग्री बच्चों के खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखी गई थी। इसमें कहा गया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

सोने की तस्करी का भंडाफोड़, हैदराबाद एयरपोर्ट से एक करोड़ का सोना जब्त; दुबई से की जा रही थी स्मगलिंग

यूपी में चलती ट्रेन से कूदे दर्जनों लोग, 6 यात्री घायल; सामने आई ये वजह

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More