April 23, 2025 10:05 am

April 23, 2025 10:05 am

Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश की इस भूतिया जगह पर जाकर थर-थर कांप जाएंगे आप, होश उड़ा देने वाली रहस्यमयी कहानियां

Haunted Place in Himachal Pradesh- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Haunted Place in Himachal Pradesh

भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां के रहस्यों की चर्चा दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है। हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी कुछ भूतिया जगह हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती देखने के लिए देश-विदेश से अच्छी खासी तादाद में टूरिस्ट्स आते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश की कुछ रहस्यमयी जगह भी टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। आइए ऐसी ही एक हॉन्टेड लोकेशन के बारे में जानते हैं जहां पर जाकर आपका डर लगना लाजमी है। 

दुखानी हाउस का रहस्य

हिमाचल प्रदेश में स्थित दुखानी हाउस को हॉन्टेड हाउस माना जाता है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच में स्थित इस जगह की कहानी टूरिस्ट्स के मन में डर पैदा करने के लिए काफी है। माना जाता है कि इस घर में एक बूढ़ा आदमी रहता था जिसकी अचानक मौत हो गई थी। ब्रटिश शासन के दौरान आदमी ने इस घर के अंदर खुद को गोली माल ली थी। 

भटकती है आत्मा?

इस जगह के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस बूढ़े आदमी की आत्मा अभी भी इस घर में भटकती है। माना जाता है कि इस घटना के बाद से इस घर में अनहोनी घटनाएं होने लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों को इस घर के अंदर बूढ़ा आदमी दिखाई भी दिया था। दुखानी हाउस अब वीरान है और इस घर में अब कोई भी नहीं रहता है। 

बेहद डरावनी वाइब

दुखानी हाउस के पास जाते ही आपको एक डरावनी वाइब महसूस होने लगेगी। आपको इस जगह पर रात में जाने से बचना चाहिए। ज्यादातर टूरिस्ट्स इस जगह के रहस्य के बारे में जानने के बाद इस जगह को एक्सप्लोर करने से कतराते हैं। अगर आपको इस तरह की भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है तो आप भी इस बार हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती के साथ-साथ इस हॉन्टेड हाउस को देखने के लिए जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड के इस गांव को कहते हैं ‘परियों का देश’, रहस्यों से भरी है ये जगह

दिल्ली की इस भूतिया जगह पर जाकर छूटने लगेंगे पसीने, खौफनाक हैं यहां की रहस्यमयी कहानियां

राजस्थान का सबसे ज्यादा रहस्यमयी किला, इस जगह को एक्सप्लोर करना हर किसी के बस की बात नहीं!

Latest Lifestyle News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More