
1 अगस्त से 6 अगस्त तक चल रहे शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक पंडित तरुण चौबे महाराज के मार्गदर्शन मैं हज़ारो की संख्या मे भक्तों ने शिवलिंग निर्माण कर पूजन अर्चन किया साथ ही अभिषेक व आरती कर धर्म लाभ उठाया समिति के सदस्य अनिल पाठक , पंकज दुबे , छैलू महावर , मलय दवे ,रवि सोनी, कैलाश अग्रवाल, हर्ष महाजन, प्रतीक महावर, तपन झरिया , मिन्की , मनीष अग्रवाल, उमेश जोहरी एवं जय मातेश्वरी परिवार के शिष्य परिवार सहित उपस्थित थे। साथ ही प्रख्यात भजन गायक मनीष अग्रवाल की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। आज भक्तों ने शिवलिंग निर्माण के बाद भगवान का अभिषेक किया। कार्यक्रम में आज पूर्व विधानसभा विधायक लखन घनघोरिया जी ने सपरिवार सम्मिलित होकर भगवान शिव का अभिषेक तथा महाराज जी का आशीर्वाद लिया वहीं सुप्रभातम संस्था द्वारा शिवलिंग का अभिषेक किया गया व शॉल,माला अर्पण करके आलोक पाठक, संजीव गुप्ता, अभय जैन, सुमेश सराफ व अन्य सुप्रभातम सदस्यों ने महाराज तरुण चौबे जी का आशीर्वाद लिया गया |
