हार्दिक-नताशा के बेटे का ये वीडियो जीत लेगा दिल
हार्दिक पंड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही कपल ने ये ऐलान किया कि वो एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं। वहीं हार्दिक से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे संग सर्बिया में हैं। इस बीच 30 जुलाई को नताशा और हार्दिक के बेटे अगस्त्य का जन्मदिन था। नताशा ने बेटे का जन्मदिन हार्दिक के बिना सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज नताशा ने फैंस के साथ शेयर भी की, जो कि इस वक्त छाया हुआ है। इन्हीं में से एक वीडियो में अगस्त्य कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख आपका दिल खुश हो जाएगा।
दिल छू लेगा अगस्त्य का ये वीडियो
नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य का बर्थडे अपने मायके के गार्डन एरिया में काफी साज-सजावट के साथ मनाया। इस दौरान नताशा के करीबी लोग भी इस पार्टी का हिस्सा बने। नताशा ने अगस्त्य के बर्थडे पार्टी की कुछ झलकियां अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं, जिसमें आप बर्थडे के थीम से लेकर केक तक कि झलक देख सकते हैं। वहीं अपने बर्थडे पार्टी में अगस्त्य ने जमकर मस्ती भी की। एक फोटो में अगस्त्य अपने दोस्तों संग खाने का मजा लेते नजर आ रहे हैं। तो वहीं उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। दरअसल, अगस्त्य के जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें वह अपनी किसी फ्रेंड को बड़े ही प्यार से सैंडल पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगस्त्य का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई 4 साल के क्यूट से अगस्त्य का ये वीडियो देख उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहा है। वहीं कोई उन्हें इतनी सी उम्र में ही बेहद समझदार बता रहा है।
अगस्त्य बर्थडे सेलिब्रेशन
हार्दिक और नताशा का बेटे के लिए पोस्ट
वहीं बीते दिनों अगस्त्य के बर्थडे के मौके पर हार्दिक और नताशा दोनों ने बेटे के लिए अलग-अलग पोस्ट शेयर कर उसे बर्थडे विश किया था। जहां नताशा ने अगस्त्य के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा करते हुए बेटे को बर्थडे विश किया था। तो वहीं हार्दिक ने भी अपने बेटे को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो शेयर करते हुए हार्दिक ने बेटे के लिए अपने इमोशन्स जाहिर किए थे। क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा- ‘आप मुझे हर दिन आगे बढ़ाते रहते हैं! क्राइम में मेरे साथी को जन्मदिन मुबारक हो, मेरे पूरे दिल से, मेरे आगू। आपके लिए मेरा प्यार शब्दों से परे है।’
