April 23, 2025 4:43 am

April 23, 2025 4:43 am

Search
Close this search box.

दिल्ली कोचिंग हादसे में गिरफ्तार गाड़ी मालिक की बेल खारिज, बेसमेंट के मालिकों को भी राहत नहीं

coaching center- India TV Hindi

Image Source : PTI
कोचिंग सेंटर

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे मामले में तीस हजारी कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने बेसमेंट के मालिकों परविंदर सिंह,सर्वजीत सिंह,हरविंदर सिंह, तेजेंदर सिंह और फोर्स गोरखा कार के मालिक मनोज कथूरिया की जमानत खारिज कर दी। साथ ही कोर्ट ने मनोज कथूरिया की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने की मांग वाली याचिका पर जांच अधिकारी से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी। इस मामले में बेसमेंट के मालिक और गाड़ी का ड्राइवर जेल में बंद हैं।

इसके पहले वहां से चार गाड़ियां गुजरीं

इससे पहले कल गाड़ी के मालिक की तरफ से पेश वकील ने कहा कि MCD ऑफिस में 26 जून को शिकायत की गई थी, जिसमें बेसमेंट में कोचिंग चलाने की बात कही गई थी। छात्रों की जान को खतरा बताया गया था। वकील ने ये भी कहा, ‘बारिश के समय इसके पहले वहां से चार गाड़ी गुजरी थीं। मेरे बाद भी दो गाड़ी गुजरी थीं। पुलिस को पता था कि वहां पर हर साल बारिश के बाद पानी जमा होता है। रात को कार लेकर उस इलाके में जाना मुश्किल होता है।’

असली गुनहगार कोचिंग वाले

वकील ने कोर्ट में कहा कि बहुत लोगों को उम्मीद है कि इस केस में असली गुनहगार पकड़े जाएं। सबकी उम्मीद आपसे है। इस हादसे में मासूम लोगों को न पकड़ा जाए। पुलिस इस समय किसी को भी पकड़ रही है। साथ ही कोर्ट में गाड़ी मालिक के वकील ने कहा, ‘असली गुनहगार तो कोचिंग वाले हैं। पुलिस क्या कर रही है? मुझको क्यों गिरफ्तार किया? मेरा कोई फ्लाइट रिस्क नहीं है। कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है।’

पहाड़ों में चलाने के लिए बनाई गई गाड़ी- दिल्ली पुलिस

इस पर दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि अपनी गलती छिपाने के लिए दूसरों की गलती बताने से अपनी गलती नहीं छिप सकती है। दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट में कहा कि ऑफ रोड गाड़ी थी, जो अक्सर पहाड़ों पर चलाने के बनाई गई है। कई यूट्यूबर भी इसका इस्तेमाल करते हैं।

गाड़ी चालक ने नहीं बरती सावधानी- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि गाड़ी के चालक ने वहां पर गाड़ी चलाते समय कोई सावधानी नहीं बरती क्योंकि उसका सोचना था कि उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। किसी और का कुछ बिगड़ता है तो बिगड़े। गाड़ी इतनी तेजी से गुजरी, जिसकी वजह से इतनी तेज लहर बनी की बिल्डिंग का गेट भी उखड़ गया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि उसको यह पता था कि वहां पर कोचिंग चलती है। अगर वह धीरे गाड़ी चलाता, तो शायद यह घटना नहीं होती।

यह भी पढ़ें-

Rau’s IAS कोचिंग सेंटर ने घटना के बाद पहली बार जारी किया अपना बयान, कहा- हम बहुत दुखी हैं

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: HC की कड़ी फटकार-MCD के कितने अधिकारी अब तक गिरफ्तार हुए?

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More