April 23, 2025 4:27 am

April 23, 2025 4:27 am

Search
Close this search box.

बिहार में पुलिसकर्मी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर पिटाई

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक तस्वीर

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में एक पुलिसकर्मी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो वाजीतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घर के अंदर एक युवक और एक युवती अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। युवक की पहचान वाजीतपुर थाना में तैनात सिपाही राजू के रूप में हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी को लोग पीटते हुए घर से बाहर लाते हैं। वहीं जब युवती बीच बचाव करती है तो एक युवक युवती को भी पीट देता है। 

आपत्तिजनक मिलने पर पुलिसकर्मी की पिटाई

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक एक घर के दरवाजे को जबरन तोड़ते हुए घर में प्रवेश कर रहे हैं। युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिलने पर पुलिसकर्मी की लोग जमकर पिटाई करने लगते हैं। इस दौरान पिटाई और धक्का मुक्की जमकर होती है। घटनाक्रम का सारा वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

पुलिसकर्मी का युवती के संग रंगललियां मनाते के मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी दी गई है। इस वायरल वीडियो के संदर्भ में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी से टेलीफोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा कारवाई की जायेगी। 

वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी और युवती की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी काफी दिनों से गलत मंशा से युवती के घर आता रहता था। जब हद हो गई तो लोगों ने उसे सबक सिखाने की सोची। 

रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार

Latest Crime News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More