April 23, 2025 4:34 am

April 23, 2025 4:34 am

Search
Close this search box.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता का बड़ा ऐलान-नहीं लड़ूंगा इलेक्शन

 Congress leader Birender Singh- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अबतक नहीं हुई है लेकिन उससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा सीटों पर दावेदारी जारी है तो वहीं इस बीच हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है। 

कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि, “मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे बेटे, जो पहले हिसार से संसद सदस्य थे, बृजेंद्र सिंह ने उचाना विंध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है, जहां से मैं पांच बार विधायक चुना गया हूं और एक बार मेरी पत्नी भी विधायक चुनी गई हैं।” पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने ये बातें कहीं हैं।

बीरेंद्र सिंह ने कही ये बड़ी बात

बीरेंद्र सिंह ने ये भी कहा है कि उचाना से मेरे बेटे बृजेंद्र सिंह से उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर नए लोग आएंगे तो हो सकता है उनकी सोच हमसे बेहतर हो। उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी यही सोचा कि हमारी राजनीति ऐसे युग की तरफ जा रही है।” बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ये मानकर चलता हूं कि बेस्ट कैंडिडेट उतारने के लिए हरियाणा में पार्टी को ये आकलन करना चाहिए कि हमारी कौनसी सीट मजबूत है और वहां से किसे उतारना चाहिए।

बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस को राज्य में 90 सीटों में से जितनी मजबूत सीटें हैं उनपर मजबूत उम्मीदवार उतारने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सर्वे होना चाहिए कि कौन सी सीटें कमजोर हैं और वहां मजबूत कैंडिडेट कौन होगा और कौन सी मजबूत सीटें हैं, ये भी देखना चाहिए। ऐसे कैंडिडेट हरियाणा को नई दिशा में लेकर जाएंगे।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More