April 23, 2025 12:14 am

April 23, 2025 12:14 am

Search
Close this search box.

पापा ऋषि कपूर की मौत पर नहीं रोए थे रणबीर कपूर, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- उस रात…

Ranbir Kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर के बारे में की बात

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े और चर्चित खानदान ‘कपूर खानदान’ से ताल्लुक रखते हैं और ऋषि कपूर-नीतू कपूर के बेटे हैं। हालांक, इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार से होने के बाद भी दर्शकों का दिल जीतने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पिछले दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में थे, जिसने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अपने किरदार को लेकर उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी। रणबीर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, ये बात और है कि वह खुद अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करते देखे गए हैं।

पिता ऋषि कपूर के निधन पर नहीं रोए थे रणबीर

अब हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में बात करते हुए रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर काफी खुलकर बात की। उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट संग अपनी खुशहाल जिंदगी के राज से लेकर उस रात के बारे में भी बात की जब उनके पिता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रणबीर ने याद किया कि कैसे ‘दूरी’ वाले सालों के रिश्ते के बाद वह ‘करीब’ आए थे। उन्होंने उस दिन को याद किया, जब उन्हें बताया गया था कि ऋषि कपूर किसी भी वक्त इस दुनिया को अलविदा कह सकते हैं।

मैंने बहुत जल्दी रोना बंद कर दिया थाः रणबीर कपूर

रणबीर ने इस दौरान ये भी बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ, वह बिलकुल नहीं रोए थे। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह का भी खुलासा रणबीर ने खुद ही किया। रणबीर कहते हैं- ‘मैंने बहुत जल्दी ही रोना बंद कर दिया था। जब पापा का निधन हुआ, तब भी मैं नहीं रोया था। जब मैं अस्पताल में था, डॉक्टर्स ने मुझसे कहा कि ये उनकी आखिरी रात हो सकती है, वह कभी भी हमेशा के लिए चले जाएंगे। मुझे याद है, ये जानने के बाद मैं कमरे में गया और मुझे पैनिक अटैक आ गया। मुझे नहीं पता था कि मैं इस दर्द को कैसे एक्सप्रेस करूं। बहुत कुछ ऐसा हो रहा था, जो मैं हैंडल नहीं कर पा रहा था। लेकन, मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जाने का शोक भी मना पाया।’

मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि हमारे बीच की दूरी मिटा सकूंः रणबीर

रणबीर आगे कहते हैं- ‘जब उनका इलाज चल रहा था, हमने न्यूयॉर्क में एक साल साथ बिताया था। मैं वहां उनके साथ था,तभी एक दिन अचानक वह रोने लगे। वह मेरे सामने इस तरह कभी कमजोर नहीं पड़े थे। ये मेरे लिए बहुत ही अजीब था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे संभालूं। उन्हें समझाऊं या गले लगाऊं। मुझे वास्तव में कुछ एहसास हुआ, हमारे बीच दूरी का एहसास। मुझे आज भी इस बात का गिल्ट है कि मेरे पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं हमारे बीच की दूरी को मिटा सकूं। उन्हें गले लगा सकूं या उन्हें थोड़ा प्यार दे सकूं।’

मैंने कभी कमजोरी नहीं दिखाईः रणबीर कपूर

रणबीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-  ‘हर इंसान की परवरिश एक खास तरह से होती है। जहां आपसे ये कहा जाता है कि अब आप एक जिम्मेदार इंसान बन गए हैं, तो फिर दिमाग में तरह-तरह की चीजें घूमने लगती हैं। मेरे पास आज मां, बहन, पत्नी और एक बेटी है। पिता का निधन भी हो चुका है। अब इतनी सारी जिम्मेदारियों के बीच क्या मैं खुद को कमजोर कर सकता हूं? मुझे इन सबका नहीं पता, लेकिन मैंने कभी कमजोरी नहीं दिखाई।’

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More