April 30, 2025 12:17 pm

April 30, 2025 12:17 pm

Search
Close this search box.

Google Pay दे रहा है 10 लाख तक का Personal Loan, जानें कौन ले सकता है लोन और कैसे करें अप्लाई

Google pay Personal Loan

Photo:FILE गूगल पे

डिजिटल वॉलेट Google Pay (GPay) देश के कई बैंकों के साथ साझेदारी कर पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है। बैंक 30 हजार रुपये से लेकर 10 लाख का इंस्टैंट पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है। लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक है। ऐसे में अगर आप गूगल पे से लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए कि आपको कितना ब्याज चुकाना होगा। साथ ही आप किस तरह गूगल पे के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए आपको सभी जानकारी देते हैं। 

10.50% से 15% तक ब्याज 

अगर आप गूगल पे से लोन लेंगे तो आपको 10.50% से 15% तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है। ब्याज की दर क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होती है। लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और कोई पेपर जमा करने की जरूरत नहीं होती है। लोन लेने वाले व्यकित की उम्र कम से कम 21 साल होनी जरूरी है। साथ ही रेगुलर इनकम का स्रोत होना जरूरी है। EMI का भुगतान आपके बैंक खाते से काटा जाता है। 

लोन के लिए किस तरह आवेदन करें 

  • Google Pay ऐप खोलें और Money टैब पर जाएं।
  • Loans सेक्शन में उपलब्ध ऑफर देखें।
  • उपलब्ध ऑफर पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें।
  • KYC दस्तावेज अपलोड करें और Loan Agreements पर ई-साइन करें।
  • लोन स्वीकृति के बाद राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी​।

लोन भुगतान की प्रक्रिया

Google Pay के जरिए लोन की मासिक EMI सीधे आपके लिंक किए गए बैंक खाते से काटी जाती है। इसलिए पेनल्टी से बचने के लिए पर्याप्त बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। लोन आवेदन के दौरान देय तिथियों और राशियों सहित पुनर्भुगतान शेड्यूल को बताया जाता है।

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More