
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर आपको कब क्या देखने को मिल जाए, कौन जानता है। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिलता ही रहता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक तरह के वीडियो और फोटो देखे होंगे। आप यह भी जानते होंगे कि उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो वाकई में बहुत अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। डांस, स्टंट, लड़ाई, जुगाड़ समेत कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं और साथ में कई मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अलग-अलग वाहनों में देखा होगा कि आग की स्थिति से निपटने के लिए उसके अंदर फायर एक्सटिंग्विशर लगाया होता है। अगर कभी आग लग गई तो उसे तुरंत निकालकर आग को बुझाया जा सके। एक शख्स ने ऑटो में फायर एक्सटिंग्विशर लगा हुआ देखा लेकिन उसने यह भी देखा कि उसे ताले से लॉक किया हुआ है। यह देख वह आदमी ऑटो वाले से पूछता है कि अगर इसमें आग लग गई तो इसे खोलेगा या फिर पहले भागेगा। यह सुनकर वो भी हंसने लगता है और कुछ देर रुककर बोलता है कि यह बस दिखाने के लिए लगाया हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर m_rajput_7 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों देख लिया है और 2 लाख 99 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भैया कैसे करके मानोगे। दूसरे यूजर ने लिखा- सीधी बात, दिखाने को लगा रखा है। तीसरे यूजर ने लिखा- पुलिस से बचने के लिए रखा है भाई। चौथे यूजर ने लिखा- ओ भाई बात तो बहुत कैड़ी बोल दी। एक अन्य यूजर ने लिखा- सीधी बात नो बकवास।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ऐसा नजारा तो सिर्फ बिहार में ही दिख सकता है, शादी का कार्ड देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
टिर्री का तो अलग ही दबदबा चल रहा है, आप भी देख लीजिए वायरल Video
