
भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर मंगलवार को बातचीत की और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के बीच भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि वह तुरंत फायरिंग बंद करे। भारत पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर बातचीत की, मामले से परिचित लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे ऐसा पता चला है कि बातचीत के दौरान भारतीय पक्ष द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के बारे में पाकिस्तानी पक्ष को आगाह किया गया था। ऊपर बताए गए लोगों ने बताया कि दोनों सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बातचीत मंगलवार को हुई। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह बातचीत हुई है।
