
मौलाना शौहर के साथ महिला
मेरठः यूपी के मेरठ में एक मौलाना की पत्नी शौहर को छोड़कर अपने ही देवर के साथ घर से फरार हो गई। दरअसल मौलाना की बेगम (पत्नी) को ढाढ़ी पसंद नहीं थी। वह शौहर से दाढ़ी कटवाने की गुजारिश करती रही लेकिन मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर मौलाना की पत्नी ने कहा कि या तो आप ढाढ़ी रखो या फिर मुझे रखो…। इस चेतावनी के बाद भी जब मौलाना ने ढाढ़ी नहीं कटवाई तो वह मौलाना के भाई यानी देवर के साथ ही फरार हो गई। महिला का देवर ढाढ़ी नहीं रखता था। उसका चेहरा ‘क्लीन शेव’ रहता था।
देवर-भाभी की तलाश कर रही है पुलिस
मौलाना ने पुलिस को बताया कि उनकी बेगम निकाह को अभी सात माह ही हुए हैं। निकाह के बाद पत्नी ने कहा कि मौलाना आपकी दाढ़ी पसंद नही है। इसे कटवा लें। बेगम की बात को अनसुना करते हुए मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से मना कर दिया। पत्नी अपने क्लीन शेव देवर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित पति पहले तो इस बात को घर की इज्ज़त की खातिर छुपता रहा, लेकिन अब उसने पुलिस से शिकायत की है, पुलिस फरार देवर भाभी की तलाश कर रही है।
पति से बोली- दाढ़ी या बेगम में से एक को चुन लें
मामला थाना लिसाड़ी गेट के उज्ज्वल गार्डेन कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह करीब सात माह पहले इंचौली की रहने वाली एक युवती से हुआ था। मौलाना की बेगम पढ़ने के लिए कॉलेज भी जाती थी। निकाह के बाद उन्होंने पहली रात ही मौलाना से कहा कि उन्हें दाढ़ी पसंद नही है। लिहाजा वह दाढ़ी कटवा लें, अन्यथा दाढ़ी या बेगम में से एक को चुन लें। मौलाना ने अपनी बेगम को दो टूक शब्दों में कह दिया कि वह दाढ़ी नही कटवायेंगे। इसके बाद उनकी पत्नी का झुकाव घर में रहने वाले क्लीन शेव देवर की तरफ बढ़ गया। दोनों में प्यार पनप गया। घर वालों को दोनों की प्रेम कहानी की भनक तक भी नहीं लग पायी। जब पता चला तो दिन मौका पाकर देवर-भाभी घर से फरार हो गए।
तीन महीने से फरार हैं देवर-भाभी
मौलाना शाकिर ने पुलिस को बताया कि लगभग तीन माह पूर्व उनकी पत्नी मेरे छोटे भाई यानी अपने देवर के साथ घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई है। उन्हें उम्मीद थी कि दोनों वापस आ जायेंगे। घर की इज्ज़त की खातिर चुप रहे। पुलिस से शिकायत नहीं की। पूरा पीड़ित परिवार खुद ही उन्हें खोजता रहा लेकिन अब तक उनका कुछ पता नही चल पाया है, लिहाजा थकहार के पुलिस से बरामदगी के लिए शिकायत की है।
लुधियाना में मिली है लोकेशन
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देवर-भाभी के फोन को सर्विलांस पर लगाया है तो उनकी लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिल रही है। मेरठ पुलिस जल्दी ही एक टीम लुधियाना रवाना करेंगी ताकि वहां से दोनों को बरामद करके मेरठ लाया जा सके।
मौलाना ने जताया हत्या का अंदेशा
वहीं मौलाना ने मीडिया से कहा है कि उनकी पत्नी शुरू से ही खुले विचारों की थी। उसे मेरी दाढ़ी बिल्कुल पसंद नहीं थी। वह मेरी दाढ़ी कटवाने का लगातार दबाव बना रही थी। मौलाना ने जब कहा कि शादी से पहले ही दाढ़ी का पता था तो निकाह से इनकार क्यों नही किया। इसी के चलते दोनों में विवाद रहता था। शाकिर ने पुलिस को दोनों की रिकॉर्डिंग भी दी है। उसे अपनी हत्या का अंदेशा भी है।
