May 1, 2025 1:10 am

May 1, 2025 1:10 am

Search
Close this search box.

कुलदीप-रिंकू के थप्पड़ कांड पर मचा बवाल, अब फ्रेंचाइजी को वीडियो शेयर कर देनी पड़ गई सफाई

IPL 2025
Image Source : X
रिंकू सिंह और कुलदीप यादव

IPL 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से मात दी। इस मैच के बाद एक ऐसी घटना घटी, जिसने हरभजन-श्रीसंत के थप्पड़ कांड की यादें ताजा कर दी। दरअसल, DC vs KKR मैच खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिए। ये घटना उस समय घटी, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे बात कर रहे थे। इस दौरान कुलदीप यादव ने रिंकू को एक के बाद एक दो थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

KKR को जारी करना पड़ा VIDEO

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मैदान पर बातचीत कर रहे थे, तो कुलदीप अचानक से रिंकू को थप्पड़ जड़ देते हैं। रिंकू थप्पड़ लगते ही थोड़ा हैरान हो आते हैं। इसके बाद रिंकू कुछ कहने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुलदीप फिर से एक थप्पड़ जड़ देते हैं। दूसरे थप्पड़ के बाद रिंकू के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती है। इस घटना के तूल पकड़ने के बाद अब रिंकू की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कुलदीप और रिंकू की गहरी दोस्ती को दिखाया गया है। KKR ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-: “मीडिया सनसनी बनाम दोस्तों के बीच की हकीकत! हमारे प्रतिभाशाली यूपी के लड़के।”

रिंकू और कुलदीप अच्छे दोस्त

KKR द्वारा शेयर किए गए वीडियो के स्टार्टिंग में रिंकू और कुलदीप हाथों से कोरियन हर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं और फिर कुछ समझ नहीं आने पर Love का सिंबल बनाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वीडियो में दोनों की साथ में मस्ती-मजाक वाली तस्वीरें हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में शोले फिल्म का गाना- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..भी बज रहा है। KKR ने इस वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश की है, कि सोशल मीडिया पर जैसा नजर आ रहा है, वैसा कुछ भी नहीं है। रिंकू और कुलदीप दोनों गहरे दोस्त हैं और उनके बीच मस्ती-मजाक चलता रहता है।

गौरतलब है कि रिंकू सिंह और कुलदीप यादव दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों यूपी की रणजी टीम में साथ खेलते हैं। IPL में भी दोनों ने KKR की टीम में साथ में लंबा वक्त बिताया है। यही वजह है कि रिंकू और कुलदीप के बीच गहरी दोस्ती है। 

 

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More