
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप।
कीवः रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका की मदद लेने की कीमत अब यूक्रेन को बड़े पैमाने पर चुकानी पड़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के चलते यूक्रेन अब अमेरिका के साथ उस बहुप्रतीक्षित समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हो गया है, जिसे लेकर दोनों देशों में काफी समय से सहमति नहीं बन पा रही थी। ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पहली मुलाकात के दौरान ही इस मुद्दे पर दोनों देशों में डील होने की उम्मीद थी, मगर तब दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच रूस के साथ युद्ध के मुद्दे पर कड़ी और तीखी बहस हो जाने के बाद यह मामला टल गया था।
आपको बता दें कि यूक्रेन अब अमेरिका के साथ खनिज समझौता करने को तैयार हो गया है। इसके तहत यूक्रेन को पूर्व में दी गई सैन्य मदद के बदले अब अमेरिका कीव के बहुमूल्य खनिज संपदाओं का दोहन करेगा। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि कीव बुधवार को अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित खनिज संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।
वाशिंगटन में मसौदा हो सकता है फाइनल
यूक्रेन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन बुधवार को वाशिंगटन में अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक खनिज संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरीडेंको समझौते के तकनीकी विवरणों के अंतिम समन्वय के लिए वर्तमान में वाशिंगटन में हैं। उम्मीद है कि यूक्रेनी कैबिनेट बुधवार को समझौते के पाठ को मंजूरी देगी, जिसके बाद इस पर एक अधिकृत सरकारी प्रतिनिधि द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद समझौते को प्रभावी होने से पहले यूक्रेनी संसद में अनुसमर्थन की आवश्यकता होगी। (एपी)
