April 30, 2025 6:45 pm

April 30, 2025 6:45 pm

Search
Close this search box.

कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की गलतियों पर उठ रहे सवाल, पहले भी हटानी पड़ी है पोस्ट

Congress, social media, X post, deleted tweet, Sonia Gandhi
Image Source : PTI FILE
कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट द्वारा प्रधानमंत्री को ‘गायब’ बताने वाले एक X पोस्ट को पार्टी और आलाकमान के दबाव में हटाने का फैसला लिया गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया डिपार्टमेंट को कोई पोस्ट हटानी पड़ी हो। इससे पहले भी विभाग को सोशल मीडिया से कंटेंट हटाने और सफाई देने की नौबत आ चुकी है। साल 2023 में कांग्रेस को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट हटानी पड़ी थी, क्योंकि उसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी को गलत तरीके से उद्धृत किया गया था।

सोनिया गांधी के भाषण को भी गलत लिया था

दरअसल, 6 मई 2023 को कर्नाटक में दिए गए उनके भाषण को गलत तरीके से उद्धृत कर कर्नाटक को ‘संप्रभु’ बताया गया था, बाद में यह X पोस्ट पार्टी को डिलीट कर सफाई देनी पड़ी थी। उस X पोस्ट में दावा किया गया था कि सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा था, ‘The Congress will not allow anyone to pose a threat to Karnataka’s reputation, sovereignty or integrity.’ बाद में कांग्रेस ने इस ट्वीट को हटा दिया और सफाई दी कि ‘Since this has been erroneously reported – it is being deleted.’

कंगना रनौत पर की गई पोस्ट भी हटानी पड़ी थी

इसके बाद सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की दूसरी गलती तब सामने आई, जब मंडी से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत की फोटो के साथ ‘मंडी में क्या भाव है’ जैसी पोस्ट सोशल मीडिया पर की गई। इस मामले में सोशल मीडिया डिपार्टमेंट ने सफाई दी कि इसकी जांच की जा रही है कि यह पोस्ट किसने की, क्योंकि विभाग की इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड 2 से 3 लोगों के पास है। उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि यह पोस्ट किसके द्वारा की गई।

एक गलत पोस्ट और नरैटिव में पिछड़ गई कांग्रेस

तीसरी और सबसे ताजा घटना में कांग्रेस को एक पोस्टर अब हटाना पड़ा है, जिसमें प्रधानमंत्री को ‘गायब’ बताया गया था। कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि इस X पोस्ट से पार्टी को काफी नुकसान हुआ और पहलगाम में जो नैरेटिव पार्टी बनाना चाहती थी, उसमें वह पिछड़ गई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और संचार विभाग के महासचिव जयराम रमेश के निर्देश पर यह पोस्ट हटाई गई। लगातार हो रही इन गलतियों के चलते पार्टी के सोशल मीडिया कंटेंट हेड रणविजय सिंह और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत कई नेताओं के निशाने पर हैं।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More