
पुलिस के पहरे के बीच हुई लड़की की विदाई
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एकतरफा प्यार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक लड़की की शादी होने वाली थी। उसी गांव के एक लड़के को उससे एकतरफा प्रेम था। इसे लेकर युवक ने लड़की की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं और शादी के मंडप से उठा ले जाने की धमकी डे डाली। युवक की धमकी के कारण लड़की और उसके घरवाले डरे-सहमे थे। उन्हें शादी रुकने की आशंका सताने लगी।
मंडप से लेकर विदाई तक पुलिस का पहरा
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। डरे-सहमे लड़की के परिजन एसपी कौशांबी के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की सख्त निगरानी में शादी की सभी रस्में पूरी कराई गईं और फिर बेटी की विदाई हुई। मंडप से लेकर विदाई तक पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
युवक पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
सीओ कौशांबी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि लड़की के पिता की ओर से गांव के एक युवक के खिलाफ शिकायत दी गई थी, जिसमें उन्होंने शादी में बाधा डालने और बदनाम करने की बात कही थी। शिकायत के आधार पर थाना पश्चिम शरीरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने मुस्तैदी से काम किया और शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई।
(रिपोर्ट- अयमान अहमद)
ये भी पढ़ें-
मिजोरम के दिग्गज कांग्रेस नेता रोनाल्ड सापा तलाऊ का निधन, CM लालदुहोमा ने जताया दुख
