
फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर: जेकेएनसी प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। फारूक ने कहा, ‘हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद आपको और हमें दोनों को खत्म कर रहा है। इसलिए, अब समय आ गया है कि वे (पाकिस्तान) इसे समझें।’
फारूक अब्दुल्ला ने और क्या कहा?
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन्होंने (पाकिस्तान) कहा कि मुंबई हमला उनका काम नहीं था, लेकिन यह साबित हो गया कि यह उन्होंने ही किया है। पठानकोट हमला उन्होंने ही किया था। उरी हमला उन्होंने ही किया था। कारगिल में उन्होंने युद्ध शुरू किया था। मैं सीएम था। उन्होंने कहा कि वे इसके पीछे नहीं थे। लेकिन जब वे हारने लगे, तो वे राष्ट्रपति क्लिंटन के पास भागे।’
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन्होंने (पाकिस्तान) स्वीकार किया कि उन्होंने ही युद्ध को भड़काया था इसलिए, अब समय आ गया है। अगर आप दोस्त बने रहना चाहते हैं तो आपको इसे खत्म करना होगा। अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं और आप तैयार हैं तो हम भी तैयार हैं।’
पाकिस्तान लगातार दे रहा गीदड़भभकी
जब से पहलगाम आतंकी हमला हुआ है और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, उसके बाद से पाकिस्तान के तमाम नेताओं की गीदड़भभकी सामने आई है। कोई खून की नदियां बहाने का बात कर रहा है और कोई अपने परमाणु बम की ताकत का हवाला दे रहा है। लेकिन पाकिस्तान की ये गीदड़भभकियां इस बात का सबूत हैं कि पाकिस्तान घबराया हुआ है और उसे डर है कि कहीं भारत उसके खिलाफ कोई बड़ा कदम ना उठा ले।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को भी निलंबित कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
