April 30, 2025 2:56 pm

April 30, 2025 2:56 pm

Search
Close this search box.

अक्षय तृतीया के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Devotees gathered in large numbers at Banke Bihari temple on the occasion of Akshaya Tritiya temple
Image Source : INDIA TV
बांके बिहारी मंदिर

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर ठाकुर जी के चरणों के दर्शन और चंदन सेवा का विशेष अवसर होता है। इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले भीड़ का आकलन करें। दर्शन के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए वन-वे रूट का पालन करें। मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें। बता दें कि इस मौके पर जूता-चप्पल रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग और हरिनिकुंज चौराहा पर जूताघर बनाए गए हैं। श्रद्धालु वहीं जूते रखें या नंगे पांव आएं।

मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। बुजुर्गों और बच्चों की जेब में बच्चों के माता-पिता का नाम-पता और फोन नंबर की पर्ची रखने की भी लोगों को सलाह दी गई है। साथ ही इस मौके पर भीड़ के मद्देनजर खोया-पाया केंद्र मंदिर कार्यालय और बिहारी जी पुलिस चौकी पर स्थापित किया गया है। इसके अलावा रास्ते में खड़े होकर सेल्फी लेने पर भी रोक लगा दी गई है, ताकि व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जा सके। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से न रुकने को कहा गया है, ताकि अन्य श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने का मौका मिल सके और भीड़ से निपटा जा सके 

जेबकतरों से सावधान

साथ ही मंदिर प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों जैसे श्वास संबंधी मरीज मंदिर परिसर में न आएं। इसके अलावा मंदिर परिसर में खाली पेट ना रहे, अपे साथ जल एवं आवश्यक दवाईयों को लेकर चलें। अगर आपका स्वास्थ्य उचित नहीं है तो भी मंदिर में भीड़ में आकर दर्शन न करें। इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मंदिर आते समय श्रद्धालु किसी भी प्रकार की कीमती सामान, जैसे आभूषण, सोने चांदी के गहने आपने साथ ना लाएं। इसके अलावा लोगों को जेबकतरों और चोर-उचक्कों से सावधान रहने को कहा गया है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More