April 30, 2025 2:29 pm

April 30, 2025 2:29 pm

Search
Close this search box.

DC vs KKR Pitch Report: दिल्‍ली में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों को मिलेगी मदद, पढ़ें पिच रिपोर्ट

DC vs KKR
Image Source : INDIA TV
DC vs KKR

आईपीएल 2025 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जारी सीजन में अब तक 47 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीम कौन होगी यह कह पाना अभी भी काफी मुश्किल है। इस सीजन में 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उनका पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स से था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस बीच हम आपको बताएंगे कि DC vs KKR मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

DC vs KKR: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिस वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर चौके छक्के भी खूब लगते हैं। हालांकि, इस पिच पर पुरानी गेंद से स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। वहीं तेज गेंदबाजों को शुरुआत के ओवर्स में हल्की स्विंग मिलती है। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। अब देखना ये होगा कि दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबला कैसा रहता है।

अरुण जेटली स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े

  • कुल मैच- 92
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते- 44
  • दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते- 47
  • नो रिजल्ट- 1
  • हाईएस्ट टोटल- सनराइजर्स हैदराबाद-  266/7
  • लोएस्ट टोटल- दिल्ली कैपिटल्स- 83
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 170

DC vs KKR: कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

AccuWeather के अनुसार, मैच शुरू होने के समय तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैच खत्म होते-होते यह 33 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 12% से 14% के बीच रहने की संभावना है। बारिश होने की संभावना बहुत कम है। ऐसे में उम्मीद है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

पापा का काम छूटा, बहुत मुश्किल से चलता था घर, किन हालातों में वैभव सूर्यवंशी बने क्रिकेटर इस Video में खुद बताया

वैभव सूर्यवंशी ने बनाया महाकीर्तिमान, एक साथ ध्वस्त कर दिए इतने रिकॉर्ड, रचा इतिहास

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More