April 30, 2025 9:51 am

April 30, 2025 9:51 am

Search
Close this search box.

DC vs KKR: दिल्ली और KKR में किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

DC vs KKR
Image Source : AP
दिल्ली बनाम कोलकाता

DC vs KKR, Head to Head: IPL 2025 के 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। दिल्ली में अब तक 3 मुकाबले इस सीजन खेले गए हैं, लेकिन DC को अपने घर में सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है। ये जीत भी सुपर ओवर के जरिए आई थी। दिल्ली की नजरें अब अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। दिल्ली कैपिटल्स पाइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे पायदान पर है। उसके 12 पाइंट हैं। टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है। वहीं, 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR पाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। इस सीजन KKR ने 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर सकी है। 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच बारिश में धुलने के कारण बेनतीजा रहा। इस तरह KKR के सिर्फ 7 पाइंट हैं और उस पर अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL में अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR की टीम का पलड़ा भारी रहा है। KKR ने 34 में से 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 15 में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली ने 3 जीते हैं जबकि 2 KKR ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है।

DC vs KKR मैच डिटेल्स

  • तारीख: 29 अप्रैल 2025
  • दिन: मंगलवार 
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेा राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज्वी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जाधव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More