April 30, 2025 2:43 pm

April 30, 2025 2:43 pm

Search
Close this search box.

CAIT ने 1 मई से पाकिस्तान के साथ सभी बिजनेस डील खत्म करने का किया ऐलान, Pak पर होगा ये बड़ा असर

India and Pakistan Trade

Photo:FILE भारत-पाकिस्तान ट्रेड

भारत के व्यापारियों की सबसे बड़ी संगठन कनफेगरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने यह निर्णय लिया है कि 1 मई से पाकिस्तान के साथ कोई भी व्यापारिक अनुबंध नहीं करेंगे। साथ ही साथ जो भी अब तक अनुबंध हुआ है वह सभी रद्द कर देंगे। भुवनेश्वर में हुई कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की अखिल भारतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि देशभर में कॉन्फिडेंस आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के लगभग 9 करोड़ व्यापारी सदस्य है। समिति के अध्यक्ष बीसी भारतीय ने बताया कि भुवनेश्वर की बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल थे, जिसमें पाकिस्तान के साथ सभी बिजनेस डील खत्म करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस कैट के जरिये पाकिस्तान से बिजनेसमैन करते हैं। 

पाकिस्तान से होता है इन सामानों का बिजनेस 

भारतीय ने कहा कि शक्कर, सीमेंट, लोहा ,गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, का  भारत के व्यापारी पाकिस्तान से करते हैं, लेकिन अब इन्होंने निर्णय लिया है कि अब यह व्यापार 1 May से वो नहीं करेंगे, इसकी सूचना इन व्यापारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्री कार्यालय, कॉमर्स मंत्रालय में जल्द देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ने पानी बंद किया है, तो दूसरी तरफ व्यापारी भी अपने आप को देश का सिपाही मानते हैं, उसकी तहत उन लोगों ने पाकिस्तान के साथ व्यापारीक संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है, आर्थिक रूप से भी पाकिस्तान को कमजोर इस निर्णय से किया जाएगा।

पाकिस्तान से आता है ड्राई फ्रूट्स

संगठन का कहना है कि ड्राई फ्रूट्स भारत के व्यापारी वहां से मांगते हैं, लेकिन उसे क्षेत्र के व्यापार करने वाले व्यापारियों ने कहा कि वह सभी अनुबंध रद्द कर देंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंधी में तल्खी आ गई थी। जिसके परिणामस्वरूप, दोनों देशों के बीच व्यापार में भारी गिरावट आई, वर्ष 2018 में  भारत- पाकिस्तान के बीच लगभग 3 बिलियन डॉलर का वार्षिक व्यापार था जो वर्ष 2024 में 1.2 बिलियन डॉलर ही रह गया।

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More