April 29, 2025 7:42 pm

April 29, 2025 7:42 pm

Search
Close this search box.

स्कूटी सवार युवती के सिर पर चढ़ा ट्रक, हो गई दर्दनाक मौत, देखें हादसे का Video

मुंबई सड़क हादसे में युवती की मौत।
Image Source : INDIA TV
मुंबई सड़क हादसे में युवती की मौत।

मुंबई में कल सोमवार दोपहर एक 18 वर्षीय युवती ट्रक के पहिये के नीचे आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक भाग गया था लेकिन सीसीटीवी के आधार पर बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक चालक को लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह जिस वाहन को चला रहा था, उसने 18 वर्षीय युवती को कुचल दिया। इस घटना का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है।

कैसे हुआ हादसा?

मृतक युवती सिया छाजेड़ अपनी सहेली दिनिका बाफना के साथ 28 अप्रैल को दोपहर को सीपी टैंक सर्कल के पास पीछे बैठी थी, तभी यह दुर्घटना हुई। युवती की मौत से इलाके में शोक और सदमे का माहौल है। सिया दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में जरीवाला बिल्डिंग-1 की निवासी थी और दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटर सवार महिला तुरंत सड़क से उठी और सिया को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की अपने हाथों में लिया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। सिया को पहले सैफी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए जे.जे. अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियां सी.पी. टैंक सर्किल से सुजुकी एक्सेस स्कूटर पर सवार होकर आ रही थीं, तभी वे एक मोटर ट्रक को दाईं ओर से पार कर रही थीं। स्कूटर तेज गति से ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक कर रही थीं। जब स्कूटर सवार लड़की ने अचानक ब्रेक लगाया, तो स्कूटर फिसल गई और सिया और दिनिका दोनों वहीं गिर गईं। पीछे बैठी लड़की सिया का सिर ट्रक के पहिये से कुचल गया और सिया की मौत हो गई।

इन धाराओं में केस दर्ज

ट्रक चालक घायल लड़की को उपचार के लिए ले जाए बिना ही भाग गया। इसलिए इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक ने घटनास्थल से भागने के बाद अपना फोन भी बंद कर दिया था , उसकी पहचान सुभाष नवलकिशन सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार चालक को धारा 106(1) लापरवाही से मौत, 281 (तेज गति से वाहन चलाना), 125(1) (मानव जीवन को खतरे में डालना) बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3 और 134(ए)(बी) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- जेल में हुई कैदी की मौत तो परिवार को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

VIDEO: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More