April 29, 2025 7:20 pm

April 29, 2025 7:20 pm

Search
Close this search box.

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शाहरुख खान की एंट्री? अगले एवेंजर बन दिखाएंगे करतब! एक पोस्ट ने मचाई हलचल

Shah Rukh Khan
Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख की मार्वल संग हो रही बातचीत?

शाहरुख खान को लेकर फैंस की दीवानगी के बारे में कौन नहीं जानता। किंग खान को देखते ही फैंस अपना आपा खो बैठते हैं। उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब रहते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी शाहरुख खान के करोड़ों चाहने वाले हैं। शाहरुख बॉलीवुड के उन गिने-चुने स्टार्स में से हैं, जिन्हें कई बार हॉलीवुड से ऑफर मिल चुके हैं। अब एक एक्स पोस्ट ने शाहरुख खान के फैंस के दिलों की धड़कनें फिर बढ़ा दी हैं। इस एक पोस्ट को लेकर किंग खान के फैंस काफी उत्साहित हैं। दरअसल, मार्वल लीक्स नाम के एक एक्स हैंडल द्वारा एक ट्वीट किया गया है, जिसमें दावा किया है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के एक प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख से बातचीत चल रही है।

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शाहरुख खान की एंट्री

यानी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अब हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाते नजर आ सकते हैं। खबर है कि एक्टर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में नजर आ सकते हैं। मार्वल लीक्स नाम के एक एक्स अकाउंट ने दावा किया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अपनी हॉलीवुड फिल्मों के लिए मार्वल मूवी मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि यह प्रोजेक्ट अपकमिंग फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का हिस्सा नहीं है। अगर यह खबर सच साबित होती है तो शाहरुख उन चुनिंदा बॉलीवुड स्टार्स में शामिल हो जाएंगे जो मार्वल फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।

शाहरुख मार्वल के साथ बातचीत कर रहे हैं

मार्वल लीक्स ने ट्वीट में लिखा, ‘खबर/अटकलें: शाहरुख खान भविष्य के प्रोजेक्ट के लिए मार्वल स्टूडियोज के साथ शुरुआती बातचीत कर रहे हैं (यह एवेंजर्स: डूम्सडे नहीं है)।’ इस ट्वीट ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी। हालांकि, मार्वल स्टूडियोज या शाहरुख की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह सच साबित होता है तो शाहरुख फरहान अख्तर, हरीश पटेल और मोहन कपूर जैसे अभिनेताओं की सूची में शामिल हो जाएंगे, जो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

शाहरुख खान को पसंद करते हैं हॉलीवुड स्टार

मार्वल फिल्मों में काम कर चुके कई अभिनेता शाहरुख खान को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ स्टार एंथनी मैकी ने शाहरुख को अपना पसंदीदा बॉलीवुड सेलिब्रिटी बताया। मैकी ने शाहरुख को ‘एक बेहतरीन अभिनेता’ बताया। उन्होंने कहा कि वह शाहरुख के साथ भारत के किसी द्वीप पर जाना चाहेंगे। उनकी फिल्म में हिंद महासागर में एक इटरनल के उभरने की कहानी दिखाई गई थी, जिससे भारत से किसी सुपरहीरो या विलेन के उभरने की संभावना को बल मिला। इसके अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज यानी बेनेडिक्ट कंबरबैच ने भी शाहरुख के टैलेंट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शाहरुख जैसे सितारे मार्वल की दुनिया में बड़ा योगदान दे सकते हैं। कमला ने उन्हें ‘मिस मार्वल’ सीरीज का अपना पसंदीदा अभिनेता बताया है। साथ ही ‘स्वदेश’ का गाना ‘डेडपूल 2’ में बजाया गया था।

शाहरुख खान की अगली बॉलीवुड फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो डंकी के बाद शाहरुख खान अब ‘किंग’ में नजर आएंगे। सुपरस्टार के साथ इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्में बनाई हैं। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More