
उद्घाटन से पहले जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल को होने वाला है। उससे पहले तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि भगवान विष्णु सबके हैं। देवता सभी के हैं। किसी एक के पास धर्म का एकमात्र अधिकार नहीं है, यह सभी का साझा है, हम कहीं भी जा सकते हैं।
कल होगा भव्य मंदिर का उद्घाटन
नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर को ममता बनर्जी ने “बंगाल का गौरव, देश का गौरव” बताया। उन्होंने कहा, “मैं अपने गोत्र से पूजा-अर्चना नहीं करती हूं। मैं सबके लिए करती हूं। मेरा गोत्र है “मां माटी मानुष”। यह मेरी शाश्वत आदत है। मैं तभी खुश हूं जब मां-माटी-मानुष सभी लोग खुश हैं। इसलिए यह अर्पण सभी की ओर से दी गई। कार्यक्रम बुधवार को 2:30 बजे शुरू होगा। दरवाजे दोपहर 3:00 बजे खुलेंगे। इसके बाद पर्यटकों के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे। वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अनेक सांस्कृतिक जगत के लोग आए हैं।
उद्घाटन से पहले जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं ममता बनर्जी
“चुनाव से पहले एक राजनीतिक चाल”
वहीं, इस आयोजन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी ने इस आयोजन के समय और प्रकृति की आलोचना की है और इसे आगामी चुनाव से पहले एक राजनीतिक चाल बताया है। उनका तर्क है कि मंदिर में सरकार की अचानक दिलचस्पी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वोट हासिल करने का प्रयास है।
बीजेपी के आरोप पर टीएमसी
वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मंदिर परियोजना राज्य के पर्यटन विकास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का हिस्सा है। टीएमसी का कहना है कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और दीघा को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)
ये भी पढ़ें-
कुछ बड़ा होने वाला है? PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री, NSA और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
