
केटी रामा राव
भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। केटीआर ने बताया कि जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें चोंट लग गई। उन्होंने स्लिप डिस्क की चोट बताई। चोंट लगने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से सलाह ली। उन्हें कुछ दिनों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
स्लिप डिस्क में क्या होता है?
स्लिप डिस्क (Slip Disc) को मेडिकल भाषा में हर्निएटेड डिस्क या प्रोलैप्स्ड इंटरवर्टिब्रल डिस्क कहा जाता है। इस स्थिति में रीढ़ की हड्डियों के बीच मौजूद नरम जेल जैसे पदार्थ वाली डिस्क अपनी जगह से खिसक जाती है या फट जाती है।
कौन हैं केटी रामा राव?
केटी रामा राव को आमतौर पर KTR के नाम से जाना जाता है। तेलंगाना के प्रमुख राजनेता और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वे तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे हैं। केटीआर ने 2009 में सिरसिला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था और 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से कई अहम विभागों में मंत्री रहें।
केटीआर का जन्म 24 जुलाई 1976 को तेलंगाना के करीमनगर जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद के सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल से की। इसके बाद पुणे यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में M.Sc. और न्यूयॉर्क के सिटी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और ई-कॉमर्स में MBA की डिग्री हासिल की। वे शैलिमा से विवाहित हैं और उनके दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय में बड़ी सुरक्षा बैठक, सभी CAPF प्रमुख हुए शामिल
चीन के लियाओनिंग में हुआ दर्दनाक हादसा, रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 की मौत; घायल हुए 3 लोग
