April 30, 2025 10:09 am

April 30, 2025 10:09 am

Search
Close this search box.

चुनाव में जीत के बाद ट्रंप पर जमकर बरसे कनाडा के पीएम कार्नी, बोले ‘कब्जा करना चाहता है अमेरिका’

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी
Image Source : AP
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत के बाद अपने संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निशाना साधा है। कार्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप उनके देश के लोगों को तोड़ना चाहते हैं। ट्रंप की कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकियों और ट्रेड वॉर ने लिबरल पार्टी की इस जीत में अहम भूमिका निभाई है।

‘अमेरिकी विश्वासघात के सदमे से उबरा कनाडा’

कार्नी ने ओटावा में अपने विजय संबोधन में समर्थकों को संबोधित करते हुए अमेरिका की धमकियों के आगे कनाडा की एकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से कनाडा और अमेरिका के बीच जारी पारस्परिक रूप से लाभकारी प्रणाली समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिकी विश्वासघात के सदमे से उबर चुके हैं, लेकिन हमें उससे मिले सबक कभी नहीं भूलने चाहिए।’’ 

‘ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं’

कार्नी ने कहा, ‘‘जैसा कि मैं महीनों से आगाह कर रहा हूं कि अमेरिका हमारी जमीन, हमारे संसाधन, हमारा पानी, हमारा देश चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये बेकार की धमकियां नहीं हैं। राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अमेरिका हम पर कब्जा कर सके। ऐसा कभी नहीं होगा, कभी नहीं होगा। लेकिन, हमें इस वास्तविकता को भी पहचानना होगा कि हमारी दुनिया मूल रूप से बदल गई है।’’ 

ट्रंप के बयानों का दिखा असर

विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिवरे ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कनाडावासियों के लिए लड़ते रहने का संकल्प जताया। चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, शुरुआत में कनाडा में माहौल लिबरल पार्टी के समर्थन में नहीं दिख रहा था लेकिन ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही, इसका लोगों पर असर हुआ। अमेरिका ने कनाडा पर जवाबी शुल्क भी लगाए। ट्रंप के इन कदमों से कनाडा की जनता में आक्रोश बढ़ गया और राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होने के कारण लिबरल पार्टी को जीतने में मदद मिली। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पत्रकार या शेखचिल्ली! जनाब ने पाकिस्तानी फौज को लेकर किया ऐसा दावा कि हो गई कॉमेडी; हंस रहे लोग

अमेरिका में फिर मंडराया भयानक तूफान और बवंडर का खतरा, जारी की गई चेतावनी

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More