April 30, 2025 5:13 am

April 30, 2025 5:13 am

Search
Close this search box.

कोटा में नहीं थम रहे स्टूडेंट सुसाइड के मामले, 20 दिन पहले आए छात्र ने की खुदकुशी; साल का 13वां मामला

कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने की खुदकुशी
Image Source : FILE
कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने की खुदकुशी

राजस्थान के कोटा शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट)की तैयारी कर रहे एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, छात्र बिहार के कटिहार का रहने वाला था और कक्षा 11वीं का स्टूडेंट था। उन्होंने बताया, छात्र द्वारा खुदकुशी करने की पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि यह इस साल देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का 13वां मामला है। 

20 दिन पहले ही आया था कोटा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने के महज 20 दिन बाद ही छात्र ने आत्महत्या कर ली। जवाहर नगर के क्षेत्राधिकारी रामलक्ष्मण ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और सुसाइड के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी रामलक्ष्मण के अनुसार, सोमवार रात कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो हॉस्टल के एक कर्मचारी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो छात्र को पंखे से लटका हुआ पाया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तमीम इकबाल 11वीं कक्षा का छात्र था और करीब 20 दिन पहले ही कोटा आया था। उसने यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था। 

इस वर्ष अब तक 13 छात्र कर चुके हैं खुदकुशी  

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली में रहने वाले छात्र के चाचा मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। कोटा में इस साल अब तक कुल 13 छात्रों ने खुदकुशी की है, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 26 थी। (Input With PTI)

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्कूल फीस एक्ट को दी मंजूरी

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More