April 30, 2025 7:26 am

April 30, 2025 7:26 am

Search
Close this search box.

कांग्रेस ने PM मोदी पर किए विवादित पोस्ट को एक्स हैंडल से डिलीट किया, सुप्रिया श्रीनेत से नाराज हुए कांग्रेसी

Supriya Shrinate
Image Source : ANI/FILE
सुप्रिया श्रीनेत

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किए विवादित पोस्ट को अपने एक्स हैंडल से डिलीट कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर एक फोटो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। इस फोटो में एक शख्स का सिर गायब था और सिर वाली जगह गायब लिखा हुआ था। ये फोटो पीएम मोदी के संदर्भ में कांग्रेस की तरफ से पोस्ट की गई थी। 

सुप्रिया श्रीनेत से क्यों नाराज हुए कांग्रेसी नेता?

पीएम मोदी पर विवादित पोस्ट से कांग्रेस के भीतरी खेमे में सुप्रिया श्रीनेत को लेकर नाराजगी थी। दरअसल सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज हैं और उनके डिपार्टमेंट द्वारा यह ट्वीट किया गया था। कांग्रेस के कई नेता मानते हैं कि फ्रंट फुट पर दिख रही कांग्रेस, पार्टी इस पोस्ट के बाद बैंक फुट पर चली गई।

विवादित पोस्ट से कांग्रेस की हुई किरकिरी

कांग्रेस के इस विवादित पोस्ट पर उसकी काफी किरकिरी भी हुई क्योंकि पाकिस्तान के एक नेता फवाद हुसैन ने कांग्रेस के इस विवादित पोस्ट को अपने एक्स हैंडल पर रीपोस्ट कर दिया और कांग्रेस को नॉटी बताया। बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाया और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के वेरिफाइड X हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जाती है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद एक बहुत बड़ा सिग्नल शत्रु देश पाकिस्तान को दिया जाता है कि चिंता मत करो, भारत के अंदर मीर जाफर, तुम्हारे समर्थक उपस्थित हैं। ‘सर तन से जुदा’ आज कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है।’

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच गठबंधन का मानना ​​है कि वे भारत और सरकार को कमजोर कर सकते हैं और हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ सकते हैं। हालांकि, हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल हिमालय से भी ऊंचा है। हमारी सरकार और हमारे देश का मनोबल चट्टान की तरह मजबूत है, और किसी में भी हमारे देश के मनोबल को तोड़ने या कम करने की शक्ति नहीं है।’

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More