April 30, 2025 8:15 pm

April 30, 2025 8:15 pm

Search
Close this search box.

मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर का निधन, 25वें जन्मदिन से 2 दिन पहले गई जान, परिवार में पसरा मातम

Misha Agarwal
Image Source : INSTAGRAM
बर्थडे से 2 दिन पहले मीशा अग्रवाल का निधन

मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को हैरान कर दिया है। मीशा 2 दिनों में परिवार के साथ अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन इससे पहले कि वह अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करतीं उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीशा के परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। उनके परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि मीशा अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

मीशा के निधन की परिवार ने की पुष्टि

मीशा के परिवार ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक आधिकारिक बयान साझा किया, जिसके साथ मीशा के निधन की पुष्टि की गई। लेकिन, उनके निधन की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया है। परिवार के इस बयान पर मीशा के फैंस ने हैरानी जाहिर की। वहीं कई ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए दुख व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मीशा के परिवार का पोस्ट

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया- ‘हम भारी मन से आप सभी को सूचित कर रहे हैं कि हमारी प्यारी मीशा अब हमारे बीच नहीं रहीं। आप सभी ने उन्हें जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए हम तहे दिल से आप सबके आभारी हैं। हम अभी इस गहरे नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया उन्हें अपनी यादों में जीवित रखें और उनके लिए प्रार्थना करें।’

मीशा को फैंस ने दी श्रद्धांजलि

मीशा के निधन की पुष्टि होने पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। एक यूजर ने मीशा के परिवार द्वारा जारी किए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “काश ये खबर झूठी हो, वह बहुत सुंदर और टैलेंटेड थी। उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं।” वहीं एक अन्य ने लिखा- “अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वह नहीं रही… वह बहुत जिंदादिल थी। हमेशा याद रहेंगी।”

इंस्टाग्राम पर थे इतने फॉलोअर

मीशा अग्रवाल अपने कॉमेडी भरे कॉन्टेंट के लिए मशहूर थीं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे। कॉमेडी वीडियोज के अलावा मीशा फैशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट के लिए भी जानी जाती थीं। ऐसे में उनका अचानक जाना उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ उनके फॉलोअर्स के लिए भी काफी शॉकिंग है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More