
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में है और उसने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। भारत के इस आक्रामक रुख से पाकिस्तान घबराया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है। नकवी ने कहा, ‘पाकिस्तान, पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करता है और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करता है। हमें भारत की जांच पर भरोसा नहीं है।’ नकवी ने ये भी कहा, ‘पाकिस्तान निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग करेगा। गेंद अब भारत के पाले में है।’ PTV के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
हालही में पाकिस्तान के पीएम ने दी थी गीदड़भभकी
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी है और कहा है कि भारत, पाकिस्तान के पानी को रोकने की जुर्रत ना करे। अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।”
पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, ‘किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे हैं। सबको यह संदेश ज़ोरदार और साफ होना चाहिए। शांति हमारी प्राथमिकता है। हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे।’
सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून-बिलावल भुट्टो
इससे पहले सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।’
