
इंडिया टीवी से बात करते पाकिस्तानी नागरिक नादिर खान
मुंबई पुलिस की कैद में मौजूद पाकिस्तानी बिजनेसमैन नादिर खान का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया उससे हमारा सिर शर्मा से झुक गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पाकिस्तान की बदनामी हुई है। आतंकी हमला करने वाले इंसान नहीं है। वे दरिंदे हैं.. हैवान है।
ये धर्म के दुश्मन हैं-नादिर खान
नादिर खान ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि निर्दोषों की जान लेने वाले ये धर्म के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि बतौर पाकिस्तानी वे इस घटना से हम शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो चल रहा है उसे देखकर हम पाकिस्तानी खुद शर्मिंदा है, सरकार से हम खुद तंग आ चुके हैं। पाकिस्तान में जो आवाज उठाता है, उसे दबा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत कर आतंकियों ने धर्म को बदनाम किया है और हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का प्रयास किया गया है। नादिर खान ने कहा कि मोदी साहब ने जो कहा है वह कर के दिखाएं। जिन्होंने यह जुर्म किया है मोदी जी उन्हें सजा दें। पाकिस्तान ने जो गलती की है उसे वह माने।
उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वह युद्ध की बात ना करें। जंग से पाकिस्तान की आर्मी या नेताओं को नुकसान नहीं होगा। जंग से सिर्फ आवाम का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान में जाकर लोगों को बताऊंगा कि भारत ने मेरा कितना ख्याल रखा, कितना प्यार दिया।
कौन है नादिर खान?
- नादिर खान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अनवर खान के भाई हैं
- वे नवंबर 2023 में बिना दस्तावेज भारत आए
- पेशे से बिजनेसमैन नादिर एक कंसाइनमेंट लेकर नेपाल गए थे
- नेपाल में इनके साथ फ्रॉड हुआ, मारपीट हुई, पासपोर्ट छीन लिया गया
- नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास से मदद नहीं मिलने के बाद नादिर भारत आ गए
- नादिर नवंबर 2023 में सोनौली बॉर्डर से भारत आए
- नादिर पहले दिल्ली गए लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिली
- दिल्ली के बाद वो मुंबई आए और पुलिस के सामने सरेंडर किया
- नादिर को 6 महिने की सजा हुई
- कोर्ट ने नादिर को पाकिस्तान डिपोर्ट करने का आदेश दिया
- सजा खत्म होने के बाद नादिर मुंबई पुलिस की कस्टडी में है
- नादिर के डिपोर्टेशन की प्रक्रिया चल रही है
